कानपुरः बिकरु गांव में हुए 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी 5 लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे को आखिरकार उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने मार गिराया. कुख्यात अपराधी विकास दुबे को पुलिस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया था. विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा के परिजनों ने सीएम योगी और पुलिस को धन्यावाद दिया है. उन्होंने कहा कि अब आत्मा की शांति से अंतिम क्रिया करेंगे. उन्होंने कहा कि अपराधी खुला घूम रहा हो, तो जीव आत्मा को पिंडदान भी स्वीकार नहीं होगा. वहीं उन्होंने ऐसे तमाम लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.
अपराध की कड़ी को तोड़ना जरूरी
शहीद के साढू कमलाकांत दुबे ने कहा कि अपराधियों का गिरोह अभी भी सक्रिय है. इनको पालने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और हर उस व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, जो ऐसा दुर्दांत अपराधी को समाज में फलने-फूलने देते हैं. उन्होंने बचे हुए अपराधियों के ऊपर भी सवाल उठाया और इस कांड में शामिल जिनकी भूमिका संदिग्ध है, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की सरकार से मांग की.
गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम और एसटीएफ की टीम विकास दुबे को लेने उज्जैन गई थी. वहीं से उसको लेकर आ रही थी. रास्ते में कानपुर में एसटीएफ की एक गाड़ी पलट गई, जिसमें पुलिस के 4 जवान भी घायल हो गए. इस दौरान पुलिसकर्मी जब उतरे, तब विकास ने एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीनकर भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में विकास को पुलिस की 3 गोलियां लगीं. उसे आनन-फानन में कानपुर के हैलट अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके शव का पंचनामा भरा जा रहा है. इसके बाद उसे पोस्टमार्टम हाउस ले जाया जाएगा. वहीं गाड़ी पलटने के चलते और पुलिस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं, जिनका गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है.