ETV Bharat / state

लायर्स एसोसिएशन में अब रवींद्र शर्मा अध्यक्ष, शरद बने महामंत्री - vote counting in dav collage kanpur

लायर्स एसोसिएशन कानपुर चुनाव के बाद बुधवार देर शाम जारी हुए नतीजे. भारी फोर्स के बीच अधिवक्ताओं की नारेबाजी कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया.

Breaking News
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 10:33 PM IST

कानपुर: देर शाम करीब साढ़े सात बजे शहर के डीएवी कॉलेज के बाहर यह घोषणा हुई कि लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में रवींद्र शर्मा को अध्यक्ष और शरद शुक्ला को महामंत्री चुना गया. वैसे ही उनके समर्थन में घंटों इंतजार करने वाले अधिवक्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी. कॉलेज के बाहर कई थानों की फोर्स जरूर मौजूद थी लेकिन अधिवक्ताओं ने बिना किसी बात की फिक्र किए जमकर नारेबाजी की. थोड़ी ही देर में ढोल-ताशों की थाप गूंजी और लड्डूओं से अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया.

f
नवनिर्वाचित महामंत्री शरद शुक्ला.


मंगलवार को दिन भर वोटिंग के बाद बुधवार देर शाम लायर्स एसोसिएशन के नतीजे घोषित किए गए. जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे रविंद्र शर्मा को 1594 मत मिले व महामंत्री पद पर निर्वाचित शरद शुक्ला को 856 वोट मिले. अध्यक्ष पद के प्रतिद्वंदी श्याम नारायण सिंह को 1393 और महामंत्री पद के प्रतिद्वंदी अभिषेक तिवारी को सबसे ज्यादा 829 वोट मिले. अध्यक्ष पद के लिए चुनाव बेहद कांटे की संघर्ष जैसा रहा. महामंत्री शरद शुक्ला और अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान कहा कि अब उनकी प्राथमिकता अधिवक्ताहित में सार्थक कार्य कराना होगा. साथ ही युवा अधिवक्ताओं को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. इसके अलावा कचहरी परिसर के आसपास लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाएंगे.

अध्यक्ष पदवोट मिलेमहामंत्री पदवोट मिले
रविंद्र शर्मा1594शरद शुक्ला 1685
श्याम नारायण सिंह 1393अखिलेश गुप्ता94
राम ओंकार विश्वकर्मा282अजय प्रकाश अग्निहोत्री176
सुनील पांडे484राजीव यादव756
रमेश546अभिषेक तिवारी829
अन्य वोट17पारस नाथ शर्मा138
जमशेद369
संतोष सिंह202


इसे भी पढ़ें-कानपुर के नए थानों के लिए 140 पद हुए सृजित, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

कानपुर: देर शाम करीब साढ़े सात बजे शहर के डीएवी कॉलेज के बाहर यह घोषणा हुई कि लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में रवींद्र शर्मा को अध्यक्ष और शरद शुक्ला को महामंत्री चुना गया. वैसे ही उनके समर्थन में घंटों इंतजार करने वाले अधिवक्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी. कॉलेज के बाहर कई थानों की फोर्स जरूर मौजूद थी लेकिन अधिवक्ताओं ने बिना किसी बात की फिक्र किए जमकर नारेबाजी की. थोड़ी ही देर में ढोल-ताशों की थाप गूंजी और लड्डूओं से अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया.

f
नवनिर्वाचित महामंत्री शरद शुक्ला.


मंगलवार को दिन भर वोटिंग के बाद बुधवार देर शाम लायर्स एसोसिएशन के नतीजे घोषित किए गए. जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे रविंद्र शर्मा को 1594 मत मिले व महामंत्री पद पर निर्वाचित शरद शुक्ला को 856 वोट मिले. अध्यक्ष पद के प्रतिद्वंदी श्याम नारायण सिंह को 1393 और महामंत्री पद के प्रतिद्वंदी अभिषेक तिवारी को सबसे ज्यादा 829 वोट मिले. अध्यक्ष पद के लिए चुनाव बेहद कांटे की संघर्ष जैसा रहा. महामंत्री शरद शुक्ला और अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान कहा कि अब उनकी प्राथमिकता अधिवक्ताहित में सार्थक कार्य कराना होगा. साथ ही युवा अधिवक्ताओं को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. इसके अलावा कचहरी परिसर के आसपास लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाएंगे.

अध्यक्ष पदवोट मिलेमहामंत्री पदवोट मिले
रविंद्र शर्मा1594शरद शुक्ला 1685
श्याम नारायण सिंह 1393अखिलेश गुप्ता94
राम ओंकार विश्वकर्मा282अजय प्रकाश अग्निहोत्री176
सुनील पांडे484राजीव यादव756
रमेश546अभिषेक तिवारी829
अन्य वोट17पारस नाथ शर्मा138
जमशेद369
संतोष सिंह202


इसे भी पढ़ें-कानपुर के नए थानों के लिए 140 पद हुए सृजित, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.