कानपुर : राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा शनिवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कानपुर पहुंचे. इस दौरान विपक्ष के पनौती वाले बयान पर अपनी बात रखी. इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की रिकॉर्ड मतों से जीत के दावा भी किया. उन्होंने कहा कि विश्वकप के फाइनल में भारत हारा जरूर, लेकिन टीम ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता. जो नेता मैच में पीएम मोदी के मौजूद रहने को लेकर पनौती जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, वे ओछी राजनीति का उदाहरण पेश कर रहे हैं.
सनातन को गाली देने वालों को जनता माफ नहीं करेगी : ईटीवी भारत से खास बातचीत में डॉ.दिनेश शर्मा ने लोकसभा चुनाव में भाजपा कितनी सीटें जीतेगी?, इस सवाल पर कहा कि भाजपा पिछले लोकसभा चुनाव से कहीं अधिक रिकॉर्ड मतों से जीतेगी. पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं, जब राज्यसभा सांसद से पूछा गया कि पिछले लोकसभा चुनाव में कई ऐसी सीटें रहीं जिन पर भाजपा प्रत्याशियों का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा, उन सीटों पर विपक्ष मजबूत रणनीति बना रहा है?, इस सवाल के जवाब में डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा विपक्ष पूरी तरह से हताश और निराश हो चुका है. जो सनातन को गाली देते हैं, उन्हें जनता माफ नहीं करेगी.
सनातन यात्रा में हुए शामिल, दिया एकजुट रहने का संदेश : राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. उन्होंने पं.शिवाकांत महाराज की ओर से आयोजित सनातन यात्रा में शामिल होकर सभी लोगों को एकजुट रहने का संदेश दिया. डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा, कि इस तरह की यात्राओं से समाज में सौहार्द का वातावरण तैयार होता है. यात्रा में महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, अभिषेक पांडेय मोनू, शिवांग मिश्रा आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : राज्यमंत्री असीम अरुण बोले, उत्तर प्रदेश में जल्द ही चप्पल चुराने वाले भी पकड़े जाएंगे