कानपुर: इन दिनों यूपी के दौरे पर आए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को कानपुर पहुंचे. यहां हरिहर धाम में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश पूरी तरह सुरक्षित है. हम लोगों के सामने जो भी चुनौतियां आएंगी, उनका मुकाबला करने की पूरी क्षमता हमारी सेना में है. इस दौरान उन्होंने धर्मांतरण को लेकर कहा कि जबरन धर्मांतरण के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. बता दें कि इससे पहले रविवार यानी कल रक्षामंत्री ने राजधानी लखनऊ में दो प्रमुख निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया था. उन्होंने निर्माण एजेंसियों को जल्द से जल्द और गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश भी दिए थे.
'जस्टिस और ह्यूमैनिटी ही भाजपा की राजनीति का आधार'
कानपुर पहुंचे राजनाथ सिंह अपने गुरु के आवास हरिहर धाम पर मिलने पहुंचे. यहां वह लगभग 45 मिनट तक रुके. इस दौरान मोहन भागवत के बयान पर राजनाथ सिंह ने कहा जस्टिस और ह्यूमैनिटी ही भाजपा की राजनीति का आधार रहा है.
-
उत्तर प्रदेश: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कानपुर के हरिहर धाम पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उन्होंने कहा, ''मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश पूरी तरह सुरक्षित है। हम लोगों के सामने जो भी चुनौतियां आएंगी उनका मुकाबला करने की पूरी क्षमता हमारी सेना में है।'' pic.twitter.com/ys3tI8lXLg
">उत्तर प्रदेश: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कानपुर के हरिहर धाम पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2021
उन्होंने कहा, ''मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश पूरी तरह सुरक्षित है। हम लोगों के सामने जो भी चुनौतियां आएंगी उनका मुकाबला करने की पूरी क्षमता हमारी सेना में है।'' pic.twitter.com/ys3tI8lXLgउत्तर प्रदेश: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कानपुर के हरिहर धाम पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2021
उन्होंने कहा, ''मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश पूरी तरह सुरक्षित है। हम लोगों के सामने जो भी चुनौतियां आएंगी उनका मुकाबला करने की पूरी क्षमता हमारी सेना में है।'' pic.twitter.com/ys3tI8lXLg
ड्रोन से एयरफोर्स बेस पर हमले को बताया कायराना
इससे पहले लखनऊ से कानपुर जा रहे रक्षामंत्री उन्नाव के नवाबगंज स्थित पक्षी विहार के वन विश्राम भवन में कुछ देर के लिए रुके थे. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से एयरफोर्स बेस पर हमला करने के मामले को कायराना हरकत बताया. उन्होंने कहा कि जल्द ही हमलावरों को सबक सिखाया जाएगा. रक्षामंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजे के आधार पर 2022 में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया.
इसे भी पढ़ें- देश के टॉप 3 शहरों में शामिल होगा लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
कल किया था निर्माण कार्यों का निरीक्षण
इससे पहले रविवार यानी कल राजधानी लखनऊ में रक्षामंत्री ने दो प्रमुख निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया था. साथ ही निर्माण एजेंसियों को जल्द से जल्द और गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए थे. निरीक्षण के समय उनके साथ शहर विकास मंत्री गोपाल टंडन मंत्री बृजेश पाठक महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया, क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर नीरज बोरा भी उपस्थित रहे.