ETV Bharat / state

कानपुर: रेलवे कर्मचारियों ने ली 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' की शपथ - रेलवे कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण की

रविवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सभी कर्मचारियों ने 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' संदेश के पालन के लिए शपथ ग्रहण की. डिप्टी सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय ने शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता की.

कर्मचारियों ने ली शपथ.
कर्मचारियों ने ली शपथ.
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 8:46 AM IST

कानपुर: 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' के संदेश का पालन कराने के लिए रविवार को उप मुख्य यातायात प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे हिमांशु शेखर उपाध्याय ने रेलवे परिसर में कर्मचारियों को शपथ दिलाई. उन्होंने कोरोना के बचाव के लिए मास्क पहनने और दो गज की दूरी बनाए रखने के आदेश का अनुपालन करने के निर्देश दिए.

डिप्टी सीटीएम रेलवे की अध्यक्षता में कार्यक्रम.

रविवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर स्टेशन के जूनियर कर्मचारी से लेकर सीनियर कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई. यह शपथ कोरोना से बचाव को लेकर थी. उप मुख्य यातायात प्रबंधक रेलवे हिमांशु शेखर उपाध्याय ने सभी कर्मचारियों को 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' की बात पर अमल करने को कहा. इसके साथ ही कोरोना रोकथाम के लिए नियमों के पालन करने के निर्देश दिए.

शपथ ग्रहण समारोह में जीआरपी और आरपीएफ दोनों पुलिस बल भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहे. अपनी शिफ्टिंग टाइम में कानपुर सेंट्रल के सभी टीटी की भी उपस्थिति थे. शपथ दिलाने के साथ ही हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कहा कि मास्क को पहनना और बार-बार हाथ धोते रहना बेहद जरूरी है. सभी से अपील है कि दो गज की दूरी बनाए रखें, ताकि कोरोना संक्रमण को मात दिया जा सके.

कानपुर: 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' के संदेश का पालन कराने के लिए रविवार को उप मुख्य यातायात प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे हिमांशु शेखर उपाध्याय ने रेलवे परिसर में कर्मचारियों को शपथ दिलाई. उन्होंने कोरोना के बचाव के लिए मास्क पहनने और दो गज की दूरी बनाए रखने के आदेश का अनुपालन करने के निर्देश दिए.

डिप्टी सीटीएम रेलवे की अध्यक्षता में कार्यक्रम.

रविवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर स्टेशन के जूनियर कर्मचारी से लेकर सीनियर कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई. यह शपथ कोरोना से बचाव को लेकर थी. उप मुख्य यातायात प्रबंधक रेलवे हिमांशु शेखर उपाध्याय ने सभी कर्मचारियों को 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' की बात पर अमल करने को कहा. इसके साथ ही कोरोना रोकथाम के लिए नियमों के पालन करने के निर्देश दिए.

शपथ ग्रहण समारोह में जीआरपी और आरपीएफ दोनों पुलिस बल भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहे. अपनी शिफ्टिंग टाइम में कानपुर सेंट्रल के सभी टीटी की भी उपस्थिति थे. शपथ दिलाने के साथ ही हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कहा कि मास्क को पहनना और बार-बार हाथ धोते रहना बेहद जरूरी है. सभी से अपील है कि दो गज की दूरी बनाए रखें, ताकि कोरोना संक्रमण को मात दिया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.