कानपुरः दिल्ली में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद कानपुर में भी एलर्ट जारी किया गया है. कानपुर में पिछले पांच सालों में आईएसआई के दस से जायदा आतंकी पकडे़ जा चुके हैं, इसलिए पुलिस इसको गम्भीरता से ले रही है.
कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर यात्रियों के सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ और जीआरपी की है, स्टेशन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शनिवार को खोजी कुत्तों के साथ स्टेशन की जांच की गई. आरपीएफ अपनी जांच टीम के साथ लगातार स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था परख रही है.
पढ़ेंः-कानपुर: फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में पुलिस ने 2 और अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
कानपुर सेन्ट्रल सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. आरपीएफ अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभा रही है, रोजाना स्टेशन पर चेकिंग की जा रही है. यात्रियों से भी अनुरोध किया जा रहा है, कि अगर आपके आसपास कोई लावारिश वस्तु दिखाई पड़े तो तुरंत सूचित करें.
-प्रदुम्न कुमार ओझा, इन्स्पेक्टर, आरपीएफ