ETV Bharat / state

हिंदुत्व के मुद्दे पर राहुल गांधी का BJP पर निशाना, वीडियो शेयर कर लिखी ये बात... - पार्षद राघवेंद्र मिश्रा पर धमकी का आरोप

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हिंदुत्ववादियों की राजनीति यानी गुंडागर्दी. राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया. उसमें दो लोग बहस करते नजर आ रहे हैं. जिसमें दावा किया जा रहा है कि युवा शख्स बीजेपी पार्षद है जो वीडियो में दिखाई देने वाले बुजुर्ग को बीजेपी में शामिल होने के लिए धमका रहा है हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता है.

बीजेपी पार्षद
बीजेपी पार्षद
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Feb 3, 2022, 12:22 PM IST

कानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले एक बार फिर हिंदुत्व के मुद्दे पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दरअसल, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक बीजेपी नेता वृद्ध मतदाता को धमका रहा है. क्योंकि वह उनके खिलाफ वोट करने की बात कर रहा है.

दरअसल, राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हिंदुत्ववादियों की राजनीति यानी गुंडागर्दी. राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें दो लोग बहस करते नजर आ रहे हैं. दावा है कि वीडियो में दिख रहा युवा शख्स बीजेपी पार्षद है. वह वृद्ध को इसलिए धमका रहा है, क्योंकि उसने चुनाव में बीजेपी को वोट देने से इनकार कर दिया. वीडियो में बीजेपी नेता और वृद्ध के बीच जमकर बहस होती नजर आ रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

वायरल वीडियो.

मामला कानपुर के गोविंद नगर का बताया जा रहा है. जहां भाजपा पार्षद राघवेंद्र मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां राघवेंद्र मिश्रा पर एक बुजुर्ग को धमकाने का आरोप लगा रहा है. दरअसल, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शेयर करने पर मामला हाई प्रोफाइल हो गया. वीडियो पर भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों के बीच फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जुबानी जंग चल रही है.

एसीपी ब्रजनारायन सिंह ने बताया कि कानपुर में एक वीडियो किसी ने वायरल कर दिया. जिसमें दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता राघवेंद्र मिश्रा, बुजुर्ग से जबरदस्ती बीजेपी को वोट डालने के लिए दबाव डाल रहे हैं. लेकिन जांच में पता चला कि राघवेंद्र और बुजुर्ग पड़ोसी हैं. बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं डाला गया. वे दोनों आपस में हंसी मजाक कर रहे थे. किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया.

राहुल गांधी के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने एक और वीडियो शेयर किया. जिसमें वे और बुजुर्ग दोनों साथ में हैं. जिसमें बुजुर्ग बता रहे हैं कि राघवेंद्र के पिता से उनके अच्छे संबंध रहे हैं. वे राघवेंद्र के चाचा हैं. दोनों के बीच हंसी मजाक हो रहा था. राघवेंद्र मजाक में कह रहे थे कि तुम चाचा कांग्रेस से बीजेपी में आ जाओ. तो हमने कहा, ऐसा क्यों. हमारे बीच कोई विवाद नहीं है.

इसे भी पढे़ं- सपा MLA ने बीजेपी विधायक को दी बदला लेने की धमकी, नंदकिशोर गुर्जर ने दिया जवाब

कानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले एक बार फिर हिंदुत्व के मुद्दे पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दरअसल, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक बीजेपी नेता वृद्ध मतदाता को धमका रहा है. क्योंकि वह उनके खिलाफ वोट करने की बात कर रहा है.

दरअसल, राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हिंदुत्ववादियों की राजनीति यानी गुंडागर्दी. राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें दो लोग बहस करते नजर आ रहे हैं. दावा है कि वीडियो में दिख रहा युवा शख्स बीजेपी पार्षद है. वह वृद्ध को इसलिए धमका रहा है, क्योंकि उसने चुनाव में बीजेपी को वोट देने से इनकार कर दिया. वीडियो में बीजेपी नेता और वृद्ध के बीच जमकर बहस होती नजर आ रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

वायरल वीडियो.

मामला कानपुर के गोविंद नगर का बताया जा रहा है. जहां भाजपा पार्षद राघवेंद्र मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां राघवेंद्र मिश्रा पर एक बुजुर्ग को धमकाने का आरोप लगा रहा है. दरअसल, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शेयर करने पर मामला हाई प्रोफाइल हो गया. वीडियो पर भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों के बीच फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जुबानी जंग चल रही है.

एसीपी ब्रजनारायन सिंह ने बताया कि कानपुर में एक वीडियो किसी ने वायरल कर दिया. जिसमें दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता राघवेंद्र मिश्रा, बुजुर्ग से जबरदस्ती बीजेपी को वोट डालने के लिए दबाव डाल रहे हैं. लेकिन जांच में पता चला कि राघवेंद्र और बुजुर्ग पड़ोसी हैं. बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं डाला गया. वे दोनों आपस में हंसी मजाक कर रहे थे. किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया.

राहुल गांधी के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने एक और वीडियो शेयर किया. जिसमें वे और बुजुर्ग दोनों साथ में हैं. जिसमें बुजुर्ग बता रहे हैं कि राघवेंद्र के पिता से उनके अच्छे संबंध रहे हैं. वे राघवेंद्र के चाचा हैं. दोनों के बीच हंसी मजाक हो रहा था. राघवेंद्र मजाक में कह रहे थे कि तुम चाचा कांग्रेस से बीजेपी में आ जाओ. तो हमने कहा, ऐसा क्यों. हमारे बीच कोई विवाद नहीं है.

इसे भी पढे़ं- सपा MLA ने बीजेपी विधायक को दी बदला लेने की धमकी, नंदकिशोर गुर्जर ने दिया जवाब

Last Updated : Feb 3, 2022, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.