कानपुर: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बिल्हौर विधानसभा सीट (Bilhaur assembly seat) 209 से रचना सिंह (Rachna Singh Samajwadi Party) को चुनावी मैदान में उतारा है. बताया जा रहा है कि रचना सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव और पूर्व सांसद डिंपल यादव (Akhilesh Yadav Dimple Yadav) की बेहद नजदीकी है. उन्होंने बिना पद की इच्छा किए बीते 5 वर्षों में कोरोना वायरस जैसे विषम परिस्थिति में पार्टी की नीतियों को जन-जन पहुंचाया है और क्षेत्रीय मुद्दों पर अफसरों के खिलाफ जनता के लिए आवाज बुलंद की है.
बता दें कि अभी तक बिल्हौर विधानसभा से किसी भी दल ने कोई भी क्षेत्रीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारा है. क्षेत्रीय प्रत्याशी होने के नाते रचना सिंह को चौबेपुर और शिवराजपुर में सर्वाधिक समर्थन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही भाजपा, कांग्रेस, बसपा द्वारा जो भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में लाए गए हैं, वे कानपुर के निवासी हैं और उनका जनता से सीधा कोई सरोकार भी ज्यादा नहीं है. ऐसे में क्षेत्रीय जनता बीते कई दशकों से क्षेत्रीय प्रत्याशी की मांग पार्टी के उच्च पदाधिकारियों से करती रही है.
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जानिए कहां से कौन है प्रत्याशी?
रचना सिंह ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री और बिल्हौर से कई बार विधायक रहे शिवकुमार बेरिया, पूर्व मंत्री और विधायक अरुणा कोरी को पछाड़ते हुए टिकट पाई है. रचना सिंह का विधानसभा के युवाओं पर गहरी पकड़ है, इसके साथ ही कई मुद्दों पर सैकड़ों ग्राम पंचायतों में उनका सीधा जुड़ाव है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप