कानपुर: जिले की जनता ने 10 साल से ज्यादा समय में तैयार हुए सीओडी पुल खुद ही शुभारंभ कर दिया. पुल के निर्माण के बाद हरी झंडी दिखाकर इसकी एक लेन की शुरुआत कर दी गई थी, लेकिन दूसरी लेन का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को 12 नवंबर को ऑनलाइन पुल करना था. लेकिन जाम से परेशान जिले की जनता ने बैरिकेडिंग हटाकर स्वयं पुल का उद्धाटन कर दिया.
कानपुर में सीओडी पुल का काम पूरा होने के बावजूद उद्घाटन ना होने के कारण इसे बंद रखा गया था. सीओडी पुल की एक लेन काफी पहले बनकर तैयार हो गई थी. इस पर आवागमन भी शुरू कर दिया गया था, लेकिन दूसरी लेन का काम शेष बचा हुआ था. मंत्रालय को पत्र लिखकर काम पूरा होने की जानकारी दी गई थी. जिसके बाद सांसद सत्यदेव पचौरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह को पत्र लिखकर पुल का उद्घाटन करने के लिए समय मांगा था. लेकिन 12 नवंबर को चुनाव की आचार संहिता समाप्त हो रही थी, जिसके बाद ही केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह को इस पुल का ऑनलाइन उद्घाटन करना था. उद्धाटन में अधिक समय होने और जाम से निजात पाने के लिए वाहन सवारों ने खुद ही बैरिकेडिंग हटाकर इस पुल का शुभारंभ कर दिया.