कानपुर: जिले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सीएम योगी से मिलने और किसान बिल के विरोध में ज्ञापन देने के लिए लखनऊ के लिए निकल पड़े हैं. प्रसपा के जिला उपाध्यक्ष किसलय दीक्षित ने बताया कि जिस प्रकार से देश में महंगाई भ्रष्टाचार और किसानों का जो बिल लाया गया है, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी उसका विरोध करती है.
प्रसपा की सरकार से मांग है कि इस बिल को वापस लिया जाए. अगर सरकार किसान बिल को वापस नहीं लेगी तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी. जिला उपाध्यक्ष किसलय दीक्षित ने किसान बिल को किसान विरोधी बिल बताया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसान बिल को वापस नहीं लेगी तो प्रदेश व्यापी मोर्चा निकाला जाएगा और आंदोलन किया जायेगा.
प्रसपा जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि वो लखनऊ में योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनको एक ज्ञापन देंगे. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लखनऊ रवाना होने से पहले रावतपुर के गुरुदेव चौराहा पर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए रोड जाम किया.