कानपुर: बीते दिनों जिले में सीएए और एनआरसी को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए. इस पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा है. शासन के आदेश के बाद अधिकारी सख्त रवैया अख्तियार किए हुए हैं. जिले में हुई हिंसा पर आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि उपद्रवियों के पोस्टर जारी कर दिए गए हैं, लेकिन स्थानीय लोगों ने उपद्रव में शामिल ज्यादातर लोगों को बाहरी बताया है.
- सीएए और एनआरसी को लेकर कानपुर जिले में हिंसक प्रदर्शन हुए थे.
- पुलिस ने हिंसक प्रदर्शन में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए.
- आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.
- जिला स्तर पर एसआईटी टीम गठित कर दी गई है.
- जल्द ही उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- लखनऊः सीएम योगी ने 7वीं आर्थिक गणना 2019 का किया शुभारंभ
पत्थरबाज मुंह पर कपड़ा बांधकर पत्थरबाजी कर रहे थे. उनकी पहचान उनके हुलिए और पहनावे से की जाएगी. सभी जांच एजेंसियां अपने-अपने कामों में लगी हुई हैं. जल्द ही सारे उपद्रवियों की पहचान करा ली जाएगी. उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-मोहित अग्रवाल, आईजी