कानपुरः दिल्ली-हावड़ा रूट पर स्थित सरसौल से नर्वल के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित फ्लाईओवर की फाइल को हरी झंडी मिल गई है. इस ओवरब्रिज के निर्माण से क्रॉसिंग की वजह से लगने वाले भीषण जाम से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी.
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर उठाएगा खर्च
इस पुल के निर्माण में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ही पूरा धन खर्च करेगा. फ्लाईओवर के निर्माण में करीब 35 करोड़ रुपये खर्च आएगा. फरवरी से इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.
जब जाम में फस गये थे मंत्री जी
सरसौल से नर्वल और साढ़ जाने वाले मार्ग पर रेलवे क्रासिंग की वजह से रोजाना भीषण जाम लगता है. यहां पर स्थानीय लोग लंबे समय से फ्लाईओवर बनाने की मांग भी कर रहे थे. दो दिन पहले इसी जाम में मंत्री सतीश महाना भी फस गये थे. मंत्री सतीश महाना लंबे समय तक जाम में फसे रहे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मंत्री जी से पूछा जब आप जाम में फस गये हैं तो अब उम्मीद है कि फ्लाईओवर का जल्द निर्माण शुरू हो जाएगा.
दो दिन में फाइल पर मुहर
मंत्री सतीश महाना ने फ्लाईओवर के निर्माण के लिए जिलाधिकारी आलोक तिवारी से फोन पर बात की और फ्लाईओवर निर्माण को एनओसी देने को कहा. इतना ही नहीं रेलवे में भी लंबित फाइल को तुरंत निस्तारित करवा दिया गया. प्रयागराज के रेलवे मंडल के अधिकारियों से बातचीत कर ओवरब्रिज निर्माण की फाइल को हरी झंडी दिलवा दी गई.