कानपुरः शहर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीरिज के पहले टेस्ट मैच की शुरूआत 25 नवंबर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगी. ग्रीनपार्क स्टेडियम में अंतिम मैच 5 साल पहले इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच ही खेला गया था. वह भारत का 500वां टेस्ट मैच था.
इन दिनों ग्रीनपार्क स्टेडियम में तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं. यहां वीआईपी पवेलियन भी बनाया गया है. इस पवेलियन की कई शिकायतें अफसरों के पास पहुंच रही थीं. इसी के मद्देनजर सीडीओ महेंद्र कुमार ने मैदान का निरीक्षण किया. उन्होंने खामियों को देखा और उन्हें जल्द ही दूर करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें मिलीं हैं उन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन में कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी.
दरअसल, नए प्लेयर्स पवेलियन में कई खामियां उजागर हुईं हैं. यहां सीवर लाइन के कनेक्शन न जोड़ने, मैदान का पूरा व्यू न दिखना और रेफरी का केबिन छोटे होने की शिकायतें सामने आईं थीं. इन्हीं समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए गए. पांच साल बाद हो रहे इस अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर न तो यूपीसीए कोई कसर छोड़ना चाहता है और न ही जिला प्रशासन. इस वजह से अफसर लगातार यहां की तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं.
कोहली और रोहित शर्मा के न खेलने से निराशा
ग्रीनपार्क में होने वाले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को दी गई है. विकेट कीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी भी कानपुर के इस टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. इसे लेकर शहर के दर्शकों में खासी निराशा है. वहीं, शहर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी टीम में नहीं शामिल किया गया है. शहर आने वाली टीम में अजिंक्य रहाणे, पुजारा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, रिद्धिमान शाह, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, इशांत शर्मा आदि शामिल होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप