कानपुर: शहर के जिस द स्पोर्ट्स हब मॉडल की सराहना पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी के कई मंत्री और आला अफसर कर चुके हैं, उसी द स्पोर्ट्स हब मॉडल को इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेस्ट में तीसरे पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी 27 सितंबर को इस मॉडल के लिए पुरस्कार देंगी. शहर के लिए यह एक बेहद खास उपलब्धि है.
दरअसल, मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की ओर से कई माह पहले इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेस्ट आयोजित किया गया था, जिसमें पूरे देशभर से 845 आवेदन आए थे. उनमें से 80 प्रतिभागियों ने कांटेस्ट क्वालिफाई किया था. जूरी के तौर पर नेशनल इंस्टीट्यूट आफ अर्बन अफेयर्स की ओर से पांच स्तरों पर इवोलेशन व प्री-स्क्रीनिंग भी की गई थी. इसके बाद द स्पोर्ट्स हब मॉडल को देश स्तर पर तीसरे पुरस्कार के लिए चयनित कर लिया गया. इस उपलब्धि पर शहर की महापौर प्रमिला पांडेय व नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने टीएसएच का निर्माण करने वाली कंपनी के निदेशक व अन्य जिम्मेदारों को बधाई दी है.
ओलंपिक के 22 खेलों का होता आयोजन
द स्पोर्ट्स हब के डेवलपर व एमएचपीएल के निदेशक प्रणीत अग्रवाल ने बताया कि टीएसएच का मॉडल पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत सूबे के अन्य शहरों में भी लागू कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अनूठे स्टेडियम में ओलंपिक के 28 खेलों में से 22 खेलों का आयोजन कराया जाता है. हर साल यहां 1000 बच्चे इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) कोटा के तहत निशुल्क प्रशिक्षण लेते हैं. बोले, हम खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हैं. उनकी प्रतिभा के आगे गरीबी को आड़े नहीं आने देते हैं.