कानपुरः तीन दिनों का महापर्व छठ दिवाली के छठे दिन मनाया जाता है. छठ की शुरुआत 'नहाय खाय' से होती है. इस साल 31 अक्टूबर को 'नहाय खाय' मनाया जाएगा. इस दिन छठ करने वाला व्यक्ति स्नान करने के बाद नए कपड़े पहनता हैं. 'नहाय खाय' के दिन इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि खाने में किसी भी प्रकार के मसाले, लहसुन और प्याज का उपयोग न हो.
पहला दिन होता है खरना
छठ के पहले दिन 'खरना' होता है. खरना के दिन छठ करने वाला व्यक्ति पूरे दिन का उपवास रखकर शाम के वक्त खीर और रोटी बनाता है. इस बार खरना एक नवंबर को मनाया जाएगा. खरने के प्रसाद में चावल, दूध के पकवान, ठेकुआ बनाया जाता है, जिसके साथ ही फल सब्जियों से पूजा भी की जाती है.
तीसरे दिन 'उगते हुए सूर्य को अर्घ्य'