कानपुर: बिकरू काण्ड अब तक विवादों के घेरे में भले ही हो, लेकिन आठ पुलिस वालों की कुर्बानी कोई भी नही भुला सका है. इन्हीं शहीदों को याद करते हुए कानपुर पुलिस महकमे ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया और खुद रक्तदान करते हुए अपने शहीद साथियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. रक्तदान शिविर में महिला पुलिस कर्मियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
पुलिस लाइन में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन एसपी सिटी डॉक्टर अनिल कुमार ने किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग अपने शहीद पुलिस वालों को नहीं भुला सकता है. उनकी शहादत को याद करने के लिए समय-समय पर जनता की मदद के लिए आयोजन किया जाता रहेगा, जैसा कि इस रक्तदान शिविर के जरिये कोरोना काल में ब्लड डोनेशन का आयोजन किया जा रहा है.
मेडिकल कॉलेज के लैब टेक्निशियन ने बताया कि कोरोना काल की वजह से ब्लड बैंक में ब्लड की काफी कमी हो गयी है. ऐसे में 24 घंटे जनता की सेवा में समर्पित पुलिस कर्मियों ने रक्तदान करके बहुत सराहनीय काम किया है.