ETV Bharat / state

नशे की हालत में दारोगा ने दुकानदार से की अभद्रता, निलंबित, देखिए वीडियो - दारोगा का वीडियो वायरल

कानपुर में नशे की हालत में एक दारोगा ने दुकानदार से अभद्रता की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसका संज्ञान लेने के बाद अफसरों ने दारोगा को निलंबित कर दिया.

नशे की हालत में दारोगा ने दुकानदार से की अभद्रता
नशे की हालत में दारोगा ने दुकानदार से की अभद्रता
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 2:22 PM IST

नशे की हालत में दारोगा ने दुकानदार से की अभद्रता

कानपुर: भले ही पुलिस विभाग के आला अफसर अधीनस्थों को यह सीख दें कि जनता से अपना व्यवहार अच्छा रखें। लेकिन, अधीनस्थ खाकी के रौब में इतना अधिक डूबे होते हैं कि वह अपनी मनमानी औक दबंगई से बाज नहीं आते. शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही वाक्या रविवार देर रात सामने आया. पनकी रोड चौकी में तैनात दारोगा सर्वेंद्र ने मसवानपुर स्थित एक स्वीट हाउस में जाकर पहले तो दुकानदार से मिठाई मांगी. उसके एवज में जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो आरोप है कि दारोगा ने अभद्रता शुरू कर दी.

इस पूरे मामले का जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आला अफसरों ने संज्ञान लिया. डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने दारोगा सर्वेंद्र को निलंबित कर दिया और पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पनकी को जांच सौंपी गई है. वहीं, जो वीडियो वायरल है उसमें दारोगा सर्वेंद्र के हुलिए से साफ दिख रहा है कि वह भयंकर नशे में था और ठीक से खड़ा तक नहीं हो पा रहा था. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर दारोगा का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

दुकानदार ने बताया कि दारोगा सर्वेंद्र पहले तो कार से आया और दुकान के बाहर से हॉर्न बजाता रहा. जब कोई बाहर नहीं गया तो उसने अंदर आकर तेज आवाज में बात करना शुरू कर दी. जब उससे पैसे मांगे गए तो उसने फोन मिलाकर पुलिसवालों को बुलाना शुरू कर दिया. काफी देर तक नोकझोक के बावजूद दारोगा ने पैसे नहीं दिए और लगातार कार्रवाई की धमकी देता रहा.

यह भी पढ़ें: उमेश पाल की हत्या से पहले नैनी सेंट्रल जेल में अली अहमद से मिलने गए थे शूटर और बमबाज

नशे की हालत में दारोगा ने दुकानदार से की अभद्रता

कानपुर: भले ही पुलिस विभाग के आला अफसर अधीनस्थों को यह सीख दें कि जनता से अपना व्यवहार अच्छा रखें। लेकिन, अधीनस्थ खाकी के रौब में इतना अधिक डूबे होते हैं कि वह अपनी मनमानी औक दबंगई से बाज नहीं आते. शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही वाक्या रविवार देर रात सामने आया. पनकी रोड चौकी में तैनात दारोगा सर्वेंद्र ने मसवानपुर स्थित एक स्वीट हाउस में जाकर पहले तो दुकानदार से मिठाई मांगी. उसके एवज में जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो आरोप है कि दारोगा ने अभद्रता शुरू कर दी.

इस पूरे मामले का जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आला अफसरों ने संज्ञान लिया. डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने दारोगा सर्वेंद्र को निलंबित कर दिया और पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पनकी को जांच सौंपी गई है. वहीं, जो वीडियो वायरल है उसमें दारोगा सर्वेंद्र के हुलिए से साफ दिख रहा है कि वह भयंकर नशे में था और ठीक से खड़ा तक नहीं हो पा रहा था. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर दारोगा का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

दुकानदार ने बताया कि दारोगा सर्वेंद्र पहले तो कार से आया और दुकान के बाहर से हॉर्न बजाता रहा. जब कोई बाहर नहीं गया तो उसने अंदर आकर तेज आवाज में बात करना शुरू कर दी. जब उससे पैसे मांगे गए तो उसने फोन मिलाकर पुलिसवालों को बुलाना शुरू कर दिया. काफी देर तक नोकझोक के बावजूद दारोगा ने पैसे नहीं दिए और लगातार कार्रवाई की धमकी देता रहा.

यह भी पढ़ें: उमेश पाल की हत्या से पहले नैनी सेंट्रल जेल में अली अहमद से मिलने गए थे शूटर और बमबाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.