ETV Bharat / state

Loot At Petrol Pump In Aligarh:पेट्रोल पम्प में लूट और मारपीट का सिपाही पर लगा आरोप, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड - looted and assaulted at petrol pump

कानपुर में सिपाही द्वारा अपने साथियों के साथ पेट्रोल पम्प में लूट और मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. जिसपर संज्ञान लेते हुए डीसीपी ने सिपाही को सस्पेंड करते हुए जांच करने के आदेश दिए हैं.

Loot At Petrol Pump In Aligarh
Loot At Petrol Pump In Aligarh
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 9:23 PM IST

कानपुर: जिले के पनकी थाना क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप में लूट करने का आरोप एक सिपाही पर लगा है. लूट और मारपीट का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इसके आधार पर डीसीपी ने सिपाही को सस्पेंड करते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

लूट और मारपीट की सीसीटीवी वीडियो

सीसीटीवी वीडियो में आरोपी सिपाही 5 से 6 साथियों के साथ नजर आ रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सिपाही अपने साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर बने कमरे में घुसता है. सभी लोग डंडे से मैनेजर और सेल्समैन को पीटना शुरू कर देते हैं. वहीं, कुछ लोग मैनेजर को लात घूंसे से बेरहमी से पीटते हैं. इसके बाद सिपाही अपने साथियों के साथ उसी कमरे में टॉर्च लेकर कैश ढूंढने लगता है और 50 हजार रूपए लेकर जाने लगता है. इसी बीच लोगों के विरोध करने पर वह साथियों के संग बाइक छोड़कर भाग जाता है. लूट और मारपीट की घटना शनिवार रात की है. रविवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीसीपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.

पनकी के पितुहरि में स्थित रीना फ्यूल पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार रात को पनकी थाने इंडस्ट्रियल एरिया चौकी में तैनात सिपाही अवनीश कुमार ने अपने दबंग साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर हमला कर दिया. सेल्समैन राजेश कुमार और कर्मचारी आयुष को जमकर लाठी-डंडों से पीटा. आरोपी सिपाही ने अपने साथियों के साथ दफ्तर की एक-एक आरमारी को खोल कर चेक किया. इसके बाद 50 हजार रुपए कैश लूट कर फरार हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.पेट्रोल पंप संचालक का आरोप है कि थाना प्रभारी विक्रम सिंह से मामले की शिकायत की गई थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद एसीपी और डीसीपी से मामले की शिकायत की गई, तो पनकी थाना प्रभारी ने जांच शुरू की.


डीसीपी वेस्ट विजय धूल ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल अवनीश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. उसके साथियों की जांच के लिए पनकी थाने की पुलिस जुटी हुई है. पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेंद्र कुमार की तहरीर पर कांस्टेबल अवनीश कुमार और उसके 4-5 साथियों के खिलाफ मारपीट बलवा लूट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही है.अवनीश कुमार पनकी थाने के इंडस्ट्रीरिया एरिया में कांस्टेबल पद पर तैनात है. अवनीश के खिलाफ पहले भी एटीएम हैकरो को संरक्षण देने और सचेंडी में उगाई के कई मामले सामने आ चुके हैं. अब उसके खिलाफ लूट का मामला सामने आया है. इसीलिए उसे सस्पेंड करके सिपाही के खिलाफ जांच बैठा दी गई है.

यह भी पढ़ें: जेल में निरुद्ध अपराधी को लूट व हत्या का बनाया आरोपी, 10 पुलिस कर्मियों पर FIR का आदेश

कानपुर: जिले के पनकी थाना क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप में लूट करने का आरोप एक सिपाही पर लगा है. लूट और मारपीट का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इसके आधार पर डीसीपी ने सिपाही को सस्पेंड करते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

लूट और मारपीट की सीसीटीवी वीडियो

सीसीटीवी वीडियो में आरोपी सिपाही 5 से 6 साथियों के साथ नजर आ रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सिपाही अपने साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर बने कमरे में घुसता है. सभी लोग डंडे से मैनेजर और सेल्समैन को पीटना शुरू कर देते हैं. वहीं, कुछ लोग मैनेजर को लात घूंसे से बेरहमी से पीटते हैं. इसके बाद सिपाही अपने साथियों के साथ उसी कमरे में टॉर्च लेकर कैश ढूंढने लगता है और 50 हजार रूपए लेकर जाने लगता है. इसी बीच लोगों के विरोध करने पर वह साथियों के संग बाइक छोड़कर भाग जाता है. लूट और मारपीट की घटना शनिवार रात की है. रविवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीसीपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.

पनकी के पितुहरि में स्थित रीना फ्यूल पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार रात को पनकी थाने इंडस्ट्रियल एरिया चौकी में तैनात सिपाही अवनीश कुमार ने अपने दबंग साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर हमला कर दिया. सेल्समैन राजेश कुमार और कर्मचारी आयुष को जमकर लाठी-डंडों से पीटा. आरोपी सिपाही ने अपने साथियों के साथ दफ्तर की एक-एक आरमारी को खोल कर चेक किया. इसके बाद 50 हजार रुपए कैश लूट कर फरार हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.पेट्रोल पंप संचालक का आरोप है कि थाना प्रभारी विक्रम सिंह से मामले की शिकायत की गई थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद एसीपी और डीसीपी से मामले की शिकायत की गई, तो पनकी थाना प्रभारी ने जांच शुरू की.


डीसीपी वेस्ट विजय धूल ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल अवनीश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. उसके साथियों की जांच के लिए पनकी थाने की पुलिस जुटी हुई है. पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेंद्र कुमार की तहरीर पर कांस्टेबल अवनीश कुमार और उसके 4-5 साथियों के खिलाफ मारपीट बलवा लूट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही है.अवनीश कुमार पनकी थाने के इंडस्ट्रीरिया एरिया में कांस्टेबल पद पर तैनात है. अवनीश के खिलाफ पहले भी एटीएम हैकरो को संरक्षण देने और सचेंडी में उगाई के कई मामले सामने आ चुके हैं. अब उसके खिलाफ लूट का मामला सामने आया है. इसीलिए उसे सस्पेंड करके सिपाही के खिलाफ जांच बैठा दी गई है.

यह भी पढ़ें: जेल में निरुद्ध अपराधी को लूट व हत्या का बनाया आरोपी, 10 पुलिस कर्मियों पर FIR का आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.