कानपुर: लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की अपहृर्ताओं ने हत्या कर दी. अपहरण के 31वें दिन गुरुवार देर रात एसएसपी ने हत्या का खुलासा किया, लेकिन अभी तक शव हाथ नहीं लगा. हत्यारोपियों की निशानदेही पर पुलिस और गोताखोर टीम शुक्रवार सुबह से ही पांडु नदी में शव की तलाश में जुट गईं.
22 जून को बर्रा चार निवासी लैब टेक्नीशियन का अपहरण हुआ था. युवक का अपहरण उसके सहकर्मी अपने दोस्तों के साथ मिलकर किया था. 29 जून को परिवार से 30 लाख रुपये की ती मांगी गई थी. पुलिस की मौजूदगी में परिवार ने फिरौती देने की बात कही है, लेकिन पुलिस अगवा युवक को बचा नहीं पाई और उसकी हत्या हो गई. गुरुवार को पुलिस ने एक महिला सहित पांच हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और हत्या की पुष्टि की है.
संजीत यादव की बहन का आरोप है कि थानेदार से लेकर पुलिस अफसर तक सभी भाई की मौत के जिम्मेदार हैं. वहीं, पुलिस के मुताबिक अपहरण की साजिश में संजीत के ही कुछ दोस्त शामिल थे. पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया. दो आरोपी महिलाओं में से भी एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
वहीं आज शासन की ओर से कानपुर साउथ की एसपी अपर्णा गुप्ता को भी निलंबित कर दिया गया है. साथ ही साथ डिप्टी एसपी मनोज गुप्ता को भी निलंबित कर दिया गया है. पुलिस की टीम जल पुलिस और पीएसी की टीम के साथ नदी में शव की तलाश में जुटी हुई हैं. हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.