कानपुर: मामला महानगर के चकेरी थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने वाली 2 महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के लोगों ने श्याम नगर में एक मकान किराए पर ले रखा था और वहीं से पूरा रैकेट चला रहे थे. इस गिरोह के सदस्य वाट्सऐप और फेसबुक के जरिए पूरे उत्तर प्रदेश में लड़कियां भेजते थे.
सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा
- जनपद के थाना क्षेत्र चकेरी के श्याम नगर के रामपुरम स्थित एक घर में 1 साल से सेक्स रैकेट चल रहा था.
- इस गिरोह ने 15000 रुपये महीने पर किराए पर मकान ले रखा था.
- पुलिस के यहां छापेमारी करते ही अफरा-तफरी मच गई.
- पुलिस ने मौके से दो संचालिकाओं और 3 पुरुषों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
एसपी क्राइम राजेश कुमार यादव ने बताया कि गिरोह के संचालक लड़कियों को पूरे यूपी में भेजते थे. नए साल पर 25000 रुपये लेकर दो लड़कियों को दिल्ली भेजा गया था. इसके साथ ही कानपुर के लिए पांच हजार और दिल्ली में 25000 रुपये की बुकिंग की जाती थी.