कानपुर: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. लॉकडाउन खुलने के बाद अब शहर में पहले जैसी ही भीड़-भाड़ होने लगी है. ऐसे में अब महानगर में कोरोना का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है. ऐसे में कोरोना से शहरवासियों को बचाने के लिए कानपुर महानगर की पुलिस ने एक अनूठे अभियान की शुरुआत की है. कानपुर पुलिस अब शहर में जगह-जगह अभियान चलाकर लोगों को मास्क प्रोवाइड करा रही है. इतना ही नहीं पुलिस लोगों को वायरस से बचाव के लिए लगातार जागरूक भी कर रही है.
इस महामारी से बचने के लिए मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे जरूरी है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी कोरोना से लोगों को बचाने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य कर दिया था. इसके बावजूद कुछ लोग कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों को कानपुर पुलिस जागरुक कर रही है. अनवरगंज थाने के डिप्टी एसपी अकमल खान के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने रिक्शा चालकों के हाथों को सेनेटाइज करवा कर उनको मास्क दिये. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने उनको हिदायत भी दी कि अगर इस महामारी से बचना है तो मास्क और सोशल डिस्टनसिंग का पालन जरूर करें. इसके साथ ही सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहें.
पुलिस का कहना है कि लोग बिना मास्क के निकल रहे हैं. इसके पीछे वजह गरीबी भी है क्योंकि गरीब व्यक्ति रोज एक मास्क सपोर्ट नहीं कर सकता है. इसकी वजह से अब पुलिस लगातार अभियान चलाकर गरीब लोगों को मास्क पहुंचा रही है.
डिप्टी एसपी अकमल खान ने कहा कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेगी. पुलिस इससे लोगों को बचाने के लिए हर प्रयास करेगी.