कानपुर: जिले में अपहरण किए गए युवक का पुलिस अभी कोई सुराग नहीं लगा सकी है. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने फिरौती के 30 लाख रुपये भी दिलवा दिए और अभी तक उनके बेटे का कोई पता नहीं चल सका है. पीड़ित परिजन मंगलवार को इंसाफ की मांग लेकर एसएसपी से मिलने पहुंचे.
पीड़ित परिजनों ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बेटे को छुड़वाने के लिए पुलिस ने 30 लाख रुपये की फिरौती दिलवाई. इसके बाद भी न तो उनका बेटा बरामद हुआ और न ही अपराधी पकड़े गए. उन्होंने बताया कि फिरौती के पैसे देने के लिए घर भी बेच दिया. पीड़ित परिवार जिले के बर्रा क्षेत्र का रहने वाला है.
परिजनों ने बताया कि संजीत पैथाॅलाजी में काम करता था. 22 जून की रात घर आते समय उसका अपहरण हो गया. इसकी शिकायत पुलिस को दी गई. युवक की बहन रुचि ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने कहा कि पैसे की व्यवस्था करो और पैसे देते समय हम अपराधियों को गिरफ्तार कर लेंगे. पुलिस रात के समय परिजनों को लेकर गुजैनी हाइवे गई और वहां पर पैसों से भरा बैग नीचे फेंक दिया. उसने बताया कि इसके बाद न भाई मिला और न ही अभी तक अपराधी पकड़े गए.
वहीं जिले की दक्षिण एसपी अपर्णा गुप्ता ने पीड़ित परिजनों के द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही युवक को बरामद कर लिया जाएगा और अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.