कानपुर: शहर में धड़ल्ले से किए जा रहे अवैध खनन (Illegal mining in kanpur) को लेकर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कमिश्नरेट पुलिस के आउटर के थाना महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से मिट्टी का खनन किया जा रहा था. इसकी शिकायत लगातार डीएम व खनिज विभाग को मिल रही थी.
शनिवार रात शहर में अवैध रूप (Police clamp down on illegal mining in Kanpur) से चल रहे मिट्टी के खनन को लेकर पुलिस की संयुक्त टीम व खनिज विभाग की टीमों ने छापेमारी की. पुलिस ने अवैध खनन में लगे चार डंपरों को सीज कर दिया. साथ ही दो जेसीबी भी जब्त कर ली. पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
पढ़ें- यूपी में डिफेन्स इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए अडानी समूह ने किया 140 करोड़ का निवेश
इस बारे में महाराजपुर थाना एसएचओ सतीश राठौर ने बताया कि बीते शनिवार की रात महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध (Kanpur Four dumper and two JCB seized) रूप से चल रहे मिट्टी के खनन को लेकर खनिज विभाग की टीम व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की थी. मौके से चार डंपर और दो जेसीबी जब्त की गई थी. डंपर व जेसीबी चालक फरार हो गए हैं. उनकी तलाश की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें- साउथ इंडिया के लिए पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, जानिए समय