कानपुर: जनपद में अब तक 9 पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कई लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. कोरोना संक्रमण से रोकने के लिए एडीजी ने अब पुलिसकर्मियों को घर न जाने का आदेश दिया है और उनके घर जाने पर पाबंदी लगा दी है. पुलिसकर्मियों को ड्यूटी करने के बाद अब थानों पर ही रुकना पड़ेगा.
जनपद में पुलिसकर्मी भी अब कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसके चलते पुलिसकर्मियों का टेस्ट किया जा रहा है. चौकियों में जाकर पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए जा रहे हैं. मंगलवार को जाजमऊ चौकी में पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए. आपको बता दें कि इस चौकी का एक सिपाही कोरोना संक्रमित भी पाया गया है, जिसके बाद चौकी को सील किया गया था. साथ ही चौकी सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.