कानपुर: महानगर की सीसामऊ पुलिस ने नकली पान मसाला फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नामी ब्रांड का डुप्लीकेट पान मसाला और दो मशीनें बरामद की हैं. पुलिस कारखाना संचालक और उसके साथी की तलाश कर रही है.
चकेरी थाना क्षेत्र के शिव गोदावरी इलाके में कई महीनों से अवैध पान मसाला फैक्ट्री संचालित हो रही थी. सीसामऊ थाना क्षेत्र में पुलिस ने जब एक लोडर को रोका, तो उसमें नामी ब्रांड का डुप्लीकेट पान मसाला बरामद हुआ. ड्राइवर से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने फैक्ट्री का पता बता दिया. सीसामऊ थाना पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में पान मसाला और नामी ब्राण्ड के रैपर बरामद किए. फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री को सीज कर दिया है. वहीं पुलिस फरार फैक्ट्री मालिक जैकी और उसके साथी शारिक की तलाश कर रही है.
पुलिस के अनुसार, मौके से कई कंपनियों के नकली पान मसाला मिले हैं. सीओ सीसामऊ त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि नकली पान मसाला बनाने वाली अवैध फैक्ट्री पर शिकंजा कसा गया है. फैक्ट्री का मालिक पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम गठित कर दी है.