ETV Bharat / state

दो करोड़ की नकदी के साथ 4 सटोरिए गिरफ्तार - एसपी पक्षिम अनिल कुमार

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस ने 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2 करोड़ की नकदी बरामद हुई है.

4 bookies arrested in kanpur
कानपुर में चार सटोरिए गिरफ्तार.
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 7:37 PM IST

कानपुर : पुलिस ने सट्टेबाजी के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 2 करोड़ सात लाख रुपये के साथ अहम दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि सट्टेबाजों के तार दिल्ली और आगरा से जुड़े हुए हैं.

लंबे समय से चल रहा सट्टेबाजी का खेल

सट्टेबाजी का खेल काफी समय से चल रहा था, जिसकी पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी. देर रात पुलिस ने तीन थाना क्षेत्रों में अलग-अलग छापेमारी करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. खास बात यह है कि यह लोग हवाला कारोबार के जरिए करोड़ों रुपये का लेन-देन करते थे.

सट्टा बाजार का लंबा है नेटवर्क

कानपुर महानगर के साथ अन्य जिलों में सट्टेबाजों का गिरोह सक्रिय है. इस कारोबार से जुड़े लोगों का नेटवर्क तोड़ने के लिए कानपुर पुलिस ने छापेमारी कर कई सटोरियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भी सट्टेबाजी का कारोबार फल फूल रहा था. इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए एसपी पक्षिम अनिल कुमार और एसपी साउथ दीपक भूकर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से पुलिस ने दो करोड़ सात लाख रुपये बरामद किया.

दोनों एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दोनों एसपी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि इस कारोबार से जुड़े लोग रुपये का लेनदेन हवाला के जरिए करते हैं. सट्टेबाजों के तार दिल्ली और आगरा से जुड़े हैं. इस कारोबार में लिप्त अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

जब्त होगी संम्पत्ति

एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ गैंबलिंग के साथ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इनके द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा.

कानपुर : पुलिस ने सट्टेबाजी के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 2 करोड़ सात लाख रुपये के साथ अहम दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि सट्टेबाजों के तार दिल्ली और आगरा से जुड़े हुए हैं.

लंबे समय से चल रहा सट्टेबाजी का खेल

सट्टेबाजी का खेल काफी समय से चल रहा था, जिसकी पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी. देर रात पुलिस ने तीन थाना क्षेत्रों में अलग-अलग छापेमारी करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. खास बात यह है कि यह लोग हवाला कारोबार के जरिए करोड़ों रुपये का लेन-देन करते थे.

सट्टा बाजार का लंबा है नेटवर्क

कानपुर महानगर के साथ अन्य जिलों में सट्टेबाजों का गिरोह सक्रिय है. इस कारोबार से जुड़े लोगों का नेटवर्क तोड़ने के लिए कानपुर पुलिस ने छापेमारी कर कई सटोरियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भी सट्टेबाजी का कारोबार फल फूल रहा था. इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए एसपी पक्षिम अनिल कुमार और एसपी साउथ दीपक भूकर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से पुलिस ने दो करोड़ सात लाख रुपये बरामद किया.

दोनों एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दोनों एसपी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि इस कारोबार से जुड़े लोग रुपये का लेनदेन हवाला के जरिए करते हैं. सट्टेबाजों के तार दिल्ली और आगरा से जुड़े हैं. इस कारोबार में लिप्त अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

जब्त होगी संम्पत्ति

एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ गैंबलिंग के साथ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इनके द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.