कानपुर: पुलिस, डॉक्टर, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी कोरोना वॉरियर्स बनकर अपना फर्ज अदा कर रहे हैं. इसी के चलते कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक सराहनीय कार्य किया है. नौबस्ता पुलिस ने एक बच्ची के जन्मदिन पर केक ले जाकर उसका बर्थडे मनाने रेड अलर्ट इलाके में पहुंची. पुलिसकर्मियों ने बच्ची के हाथों को सैनिटाइज करके केक कटवाया. सभी पुलिसकर्मियों ने बच्ची को चॉकलेट, बिस्किट और गिफ्ट देकर उसका जन्मदिन खास बनाया.
पुलिस ने मनाया बच्ची का जन्मदिन
कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया इलाके में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से इलाके को रेड अलर्ट में रखा गया है, जिसके चलते कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं आ पा रहा है. वहीं मछरिया में रहने वाले मोहम्मद असलम की मासूम बेटी फातिमा का जन्मदिन था, जिस पर असलम ने पुलिस से केक की मांग की थी, जिसके बाद नौबस्ता पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज मिश्रा और अन्य पुलिसकर्मी स्वयं ही केक लेकर बच्ची के घर पहुंचे.
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बच्ची के जन्मदिन पर गाड़ियों में गुब्बारे लगाकर और गाड़ियों में लगे सायरन भी बजाए. पुलिसकर्मियों ने बच्ची के हाथों से केक कटवाया, जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों ने बच्ची को चॉकलेट, बिस्किट और गिफ्ट देकर उसका जन्मदिन मनाया. चौकी इंचार्ज पंकज मिश्रा ने बताया कि उन्हें परिवार से जानकारी मिली थी की बच्ची का जन्मदिन है, जिसके बाद वह स्वयं और गरुड़ वाहिनी के पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर रेड अलर्ट इलाके में गए और बच्ची का जन्मदिन मनाया, जिससे सभी लोग काफी खुश नजर आए.