कानपुर: जिले में 2 नवम्बर को लापता हुए युवक के केस का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक लापता हुए युवक की प्रेम संबंधों के चलते गंगा में डुबोकर मारने के बाद शव को गंगा में बहा दिया गया था. पुलिस ने अपनी विवेचना के दौरान दो लोगों को चिन्हित किया था, जिसके बाद जब उन पर हत्या का आरोप सिद्ध हो गया है तो पकड़े गए आरोपियों ने हत्या करने का अपना गुनाह कबूल कर लिया.
जानिए पूरा मामला-
- मृतक युवक का पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति की भतीजी से प्रेम संबंध था.
- दोनों के प्रेम संबंधों की चर्चाएं पूरे मोहल्ले से निकलकर आरोपी व्यक्ति तक पहुंच गईं.
- दोनों को समझाने के बाद भी उनका आपस में मिलना कम नहीं हुआ.
- तब उस व्यक्ति ने अपनी भतीजी के प्रेमी को रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला.
- 2 नवम्बर की रात आरोपी ने मृतक और अपनी भतीजी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया.
- आरोपी ने अपने दोस्त को बुलाया और दोनों ने मिलकर मृतक प्रेमी को खींचकर गंगा किनारे ले गए .
- दोनों ने मृतक प्रेमी को गंगा में डुबोकर मार दिया और शव को छुपाने के लिए प्रवाहित कर दिया.
एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया
मृतक के परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी. जांच करने में यह बात सामने निकलकर आई थी कि मृतक युवक की हत्या कर उसके शव को गंगा नदी में बहा दिया गया है. पुलिस की विवेचना में तथ्य निकलकर आया कि उसी क्षेत्र के रहने वाले आरोपी व्यक्ति ने अपनी भतीजी को मृतक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. आरोपी व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक को गंगा नदी के पास ले गया और डुबोकर मारने के बाद शव को बहा दिया था.
इसे भी पढ़ें-पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाला हत्यारा पति गिरफ्तार