कानपुर : जिले में स्वरूप नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. तीनों लुटेरे तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे.
एसपी वेस्ट डॉक्टर अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बुधवार को स्वरूप नगर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ तुलसी उपवन केडी रोड पर चेकिंग कर रहे थे. तभी स्कूटी सवार तीन संदिग्ध युवकों को पुलिस ने रोका तो वो भागने लगे. इसी दौरान स्कूटी फिसलने से वह जमीन पर गिर गए. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया.
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने कबूला कि 7 अगस्त वाली लूट की वारदात को उन्होंने ही अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने लुटेरों की निशानदेही पर लूटी गई चेन, लूटे गए मंगलसूत्र को बेचने के बाद मिले 3800 रुपए, चोरी के लैपटॉप के 4000 रुपये, 6 मोबाइल और एक देसी तमंचा बरामद किया.
लुटेरों पर विभिन्न थानों में दर्ज हैं कई मुकदमे
चेकिंग के दौरान पकड़े गए लुटेरों पर जिले के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. राजू कश्यप उर्फ राहुल पर बादशाही नाका, चकेरी, नजीराबाद, कोहना, फीलखाना, कलेक्टर गंज नवाबगंज, राय पुरवा स्वरूप नगर, अनवरगंज थानों में गैंगस्टर एक्ट, लूट, चोरी आर्म्स एक्ट समेत 20 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, फैसल नाम के लुटेरे पर विभिन्न थानों में 8 व अशफाक पर स्वरूप नगर और रेल बाजार में दो मुकदमे दर्ज हैं.
गिरफ्तार करने वाली टीम को इनाम का ऐलान
एसएसपी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने तीनों शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है. गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वरूप नगर थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय, इंस्पेक्टर सुधाकर सिंह, दरोगा यशवंत सिंह मुन्नालाल, सिपाही शीतांश गंगवार, जुबैर अहमद, अभिषेक कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.