कानपुर: कल्याणपुर पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान जुआ खेल रहे सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10,250 रुपये, ताश के पत्ते और 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि आवास विकास 3 नंबर चौकी प्रभारी आनंद द्विवेदी को मुखबिर के जरिए मसवानपुर इलाके में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी. इसपर पुलिस टीम ने मसवानपुर इलाके में साई टेलीकॉम के पास छापेमारी कर दुकान के पीछे जुआ खेल रहे सात जुआरियों को दबोच लिया. गिरफ्तार किए गए सभी जुआरी मसवानपुर के रहने वाले हैं.
इनमें दिनकर, सनी, नेत्रपाल सिंह, रामसजीवन, सरमन कुमार, दीपक कुमार और आनंद अवस्थी शामिल हैं. गिरफ्तार करने वाली टीम में आवास विकास चौकी प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी, हेड कांस्टेबल राजेश बाबू, सिपाही अजीत, महेंद्र सिंह, सुशांत, विपुल और अनिल कुमार शामिल हैं.