कानपुर: जिले के संचेडी पुलिस टीम ने सोमवार को हाइवे किनारे खड़े वाहनों से डीजल चुराने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी तेल चुराकर उसे सरकारी रेट से कम दामों पर बेचते थे. दोनों अभियुक्तों-सुमित व अरुण के पास से पुलिस ने 500 लीटर अवैध डीजल बरामद किया है. अब, एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने कहा कि दोनों से पूछताछ के बाद इनके पूरे गिरोह की गिरफ्तारी करेंगे और जल्द ही खुलासा होगा.
सचेंडी पुलिस के अनुसार उन्हें कई दिनों से यह शिकायत मिल रही थी कि पनकी व भौंती बाईपास के पास खड़े ट्रकों से डीजल चोरी हो जाते हैं. इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों को लगाया. जहां सोमवार को पुलिस ने सुमित व अरुण को गिरफ्तार किया. इन दोनों के पास से पुलिस को 500 लीटर अवैध डीजल मिला. दोनों ने यह स्वीकारा कि वह कई माह से अवैध डीजल का कारोबार कर रहे थे. अब, दोनों को जेल भेजने की तैयारी है.
एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि अब रात में आउटर के अधिकतर थानों की पुलिस हाइवे किनारे गश्त करेगी. पुलिस टीम के सदस्यों को अपनी गश्त रिपोर्ट की जानकारी रोज देनी होगी. उन्होंने कहा कि वह खुद औचक निरीक्षण करेंगे और अगर कहीं लापरवाही मिलती है तो संबंधित एसओ के खिलाफ कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ेंः SSP का दावा, मेरठ में 400 लोगों का नहीं हुआ धर्मांतरण, सिर्फ रची गई साजिश