कानपुर: जिले में व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ युवकों को उपद्रों की प्लानिंग बनाना महंगा पड़ गया. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इन सभी को चकेरी थाना क्षेत्र के हरजिंदर नगर चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया. कानपुर पुलिस का कहना है यह सभी व्हाट्सएप ग्रुप पर उपद्रव करने की प्लानिंग बना रहे थे. जिसकी चैट वायरल भी हुई थी.
इसे भी पढ़ेंः बाप को शराब पिलाने का किया विरोध, शराबियों ने गला रेतकर कर दी बेटे की हत्या
थाना चकेरी क्षेत्र (Thana Chakeri area) की चौकी जलाने के लिए यह सभी अपने-अपने घरों से निकले थे, लेकिन उससे पहले ही व्हाट्सएप ग्रुप की मॉनिटरिंग कर रही पुलिस विभाग की सोशल मीडिया सेल ने इन सभी को धर दबोचा. पकड़े गए अभियुक्तों में भूपेंद्र यादव, आयुष, हर्ष यादव, अमित यादव और राजीव यादव इन सभी पर धारा 505(1)(बी),506/120बी की कार्रवाई की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप