कानपुर: जिले में बीते शनिवार को ककवन के डम्बर निवादा के पास ग्रामीणों ने एक फर्जी सिपाही को उगाही करते हुऐ धर दबोचा था और घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस जब फर्जी सिपाही से पूछताछ कर रही थी वहां खड़े लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. पुलिस पूछताछ में युवक बता रहा है कि उसे वर्दी पहनने का शौक था इसलिए वह प्रेस कराने के लिए लाए गए सिपाही की वर्दी पहनकर और पुलिसिया स्टाईल में वसूली करने निकल पड़ा.
मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया. ककवन पुलिस ने जारी किये गये प्रेसनोट में बताया कि ककवन पुलिस डम्बर निवादा गांव के पास वाहन चैकिंग कर रही थी तभी स्कूटी से युवक आता दिखा तो शक होंने पर उसे रोक लिया और जब उससे पूछताछ की गई तो शक हुआ और उसे धर दबोचा. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर पुलिस ने अपनी बहादुरी से पकड़ा तो गांव के लोगों ने वीडियो कहा से बना लिया.
गांव वालों का कहना है कि उन्होंने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. फिलाल पुलिस के इस गुड वर्क में छेद ही छेद नजर आ रहे है. वहीं एसपी ग्रामीण का कहना हैं कि पुलिस ने वाहन चैकिंग करते समय वर्दी पहने युवक को पकड़ा था. पूछताछ में उसने अपना नाम शिवा पुत्र छोटे लाल निवासी सचेंडी बताया और यह भी बताया कि उसे वर्दी पहनने का शौक था तो वह दूसरे सिपाही की वर्दी पहनकर घूम रहा था.