कानपुर: कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्वालटोली पुलिस और लोकल एसटीएफ की टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास से करीब 15 किलो से अधिक चरस बरामद किया है.
डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने दौरान बताया कि बुधवार को एसटीएफ और ग्वालटोली पुलिस ने दो तस्करों को 15 किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है है. इन चरस की कीमत बाजार में करीब 60 से 70 लाख रुपये है. पकड़े गए तस्कर विक्रांत और अब्दुल बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने बताया कि बिहार से कानपुर चरस की तस्करी करने के लिए बबलू के पास आए हुए थे.
इसे भी पढ़े-जालौन: जिला बदर टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार, कर रहा था मादक पदार्थ की तस्करी
डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्कर रक्सौल, पूर्वी चम्पारण से चरस लाकर कानपुर, लखनऊ, इटावा, गोरखपुर आदि बड़े शहरों के स्थानीय लोगों को ऊंचे दामों में बेचते थे. इसके बदले में इन लोगों को 20,000 से 30,000 मिलते थे. उन्होंने कहा कि पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस आरोपियों के तस्करी के अन्य ठिकानों का भी पता लगा रही है. इसकी जांच के लिए टीमें गठित की गई है.
यह भी पढ़े-UP STF को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 2 गिरफ्तार