कानपुर : शहर में परेड चौराहा पर हुए बवाल के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज होगी. इस बार शहर में कोई बवाल न हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. किसी भी प्रकार से बवाल से निपटने के लिए पुलिस लाइन में गुरुवार को मॉक ड्रिल किया गया. पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना नें बताया की जुमे की नमाज के लिए 29 अलग-अलग पवाइंट्स पर पीएसी, आरएएफ, एसीपी व सीओ स्तर के अधिकारी पुलिस फोर्स से साथ मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सिविल डिफेन्स के लोग भी अलग-अलग स्थानों पर मुस्तैद रहेंगे.
जुमे की नमाज से पहले गुरुवार को परेड व आस-पास के इलाकों में पुलिस ने मार्च किया. इस दौरान पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति समेत कई पुलिस अफसर मौजूद रहे.
डीएम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धर्मगुरुओं से किया संवाद
शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में आज कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने धर्मगुरुओं से किया संवाद किया. संवाद के समय सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई. इसके अलावा शहर के लोगों से भी अपील की गयीं है कि वह शांति बनाएं रखें. साथ ही सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट न करने की सलाह दी गई.
इसे पढ़ें- जुमे की नमाज से पहले पुलिस अलर्ट, ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर रख रही नजर