कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र की स्टेट बैंक की शाखा के बाहर से एक मोटर साइकिल की चोरी हो गयी थी. बिल्हौर के बलराम नगर निवासी अक्षय कुमार की स्टेट बैंक की बिल्हौर शाखा से रुपये निकालने के लिए मोटरसाइकिल से बैंक आए थे. वह रुपये निकालने के लिए मोटरसाइकिल खड़ी करके बैंक के अंदर चले गए थे, जब रुपये निकालकर बाहर आए तो देखा कि उनकी मोटरसाइकिल गायब थी. बिल्हौर की सरार्फा बाजार के नवनीत कुमार ज्वेलर्स के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने पर पता चला कि एक चोर उनकी मोटरसाइकिल ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो बिल्हौर पुलिस को मिल जाने के बाद भी अभी तक चोरी की बाईक को बिल्हौर पुलिस पता नहीं लगा सकी है.
इस घटना के एक हफ्ते बाद चोरी की उसी बाईक का कन्नौज जनपद में चालान भी हुआ है. बाईक चालान में बाइक की फोटो के साथ बाइक चोरों की फोटो भी साफ दिख रही है. पीड़ित बाइक मालिक ने ऑनलाइन चालान चेक किया तो पता चला कि उसकी बाइक का कन्नौज में चालान हुआ है और बाइक चालान का भुगतान पेंडिंग सो कर रहा है.
इसे भी पढ़ेंः आगरा पुलिस ने दबोचे तीन वाहन चोर, अवैध हथियार बरामद
गौरतलब है कि पिछले महीनों में मकनपुर अरौल बिल्हौर में हुई लूट की घटनाओं में सफेद अपाचे बाइक का ही इस्तेमाल हुआ है. कयास लगाये जा रहे हैं कि चोरी की बाइक से अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सोचने वाली बात यह है कि सब कुछ साक्ष्य उपलब्ध होने के बाद भी बिल्हौर पुलिस की पकड़ से अभी भी बाईक चोर दूर हैं. वहीं, इस सम्बन्ध में बात करने पर बिल्हौर इंस्पेक्टर धनेश प्रसाद (Bilhaur Inspector Dhanesh Prasad) ने बताया कि मामला संज्ञान में है विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप