कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर दौरे पर हैं. वे सबसे पहले चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से उन्हें आईआईटी कानपुर के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन कानपुर में मौसम खराब होने की वजह से और लो विजिबिलिटी के कारण सड़क के रास्ते ही आईआईटी कानपुर पहुंचे. अब वे आगे के अपने कार्यक्रम में भी सड़क मार्ग से ही जाएंगे.
अचानक कार्यक्रम में बदलाव के कारण सुरक्षा एजेंसियों के भी हाथ-पांव फूल गए, क्योंकि जिस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को हेलीकॉप्टर से जाना था, वहां अब वे वाहन के माध्यम से जाएंगे. सबसे पहले उनको आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होना था और उसके बाद मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम में. फिर तय कार्यक्रम के अनुसार हेलीकॉप्टर से निराला नगर ग्राउंड पहुंचना था. अब मौसम खराब होने की वजह से वे सड़क मार्ग से ही अपनी फ्लीट के जरिए निराला नगर पहुंचेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सड़क रास्ते से ही निराला नगर रेलवे ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां पर प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें: IIT Kanpur Convocation : बिना टेक्नालॉजी के जीवन अधूरा : PM MODI
प्रधानमंत्री के अचानक कार्यक्रम में बदलाव के कारण सुरक्षा एजेंसियों के भी हाथ-पांव फूल गए. आईआईटी कानपुर से निराला नगर की बात की जाए तो अमूमन ट्रैफिक ज्यादा रहता है. इस वजह से ही पहले रूट हेलीकॉप्टर से तय किया गया था. वहीं, अब मौसम खराब होने की वजह से सड़क रास्ते से प्रधानमंत्री जनसभा में पहुंचेंगे. सुरक्षा एजेंसियां अब सड़क रास्ते को साफ करने में जुटी हुई हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप