ETV Bharat / state

28 दिसंबर को कानपुर आ सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, मेट्रो का भी करेंगे सफर - कानपुर की खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हो सकते हैं. प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 5:20 PM IST

कानपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आ सकते हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मेट्रो का सफर भी कर सकते हैं. मंडलायुक्त ने पीएम मोदी की संभावित दौरे को लेकर से तैयारियां तेज कर दी हैं. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री मेट्रो पर सवार होकर ही आईआईटी पहुंचेंगे. अगर ऐसा होता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर मेट्रो में सवार होने वाले पहले यात्री होंगे. माना जा रहा है कि इसी दिन से मेट्रो आम जनता के लिए आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक शुरू कर दी जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद अपने लकी ग्राउंड निराला नगर स्थित रेलवे ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ-साथ मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट, इन्हें सिर्फ लाल बत्ती से मतलबः PM मोदी

गौरतलब है कि कानपुर मेट्रो परियोजना के पहले चरण के तहत 9 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाई गई है. इसमें 9 मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं. इनमें आईआईटी कानपुर, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी रावतपुर रेलवे स्टेशन कल्याणपुर रेलवे स्टेशन, गुरुदेव चौराहा, लाला लाजपत राय हॉस्पिटल, एसपीएम हॉस्पिटल, गीता नगर, मोती झील शामिल हैं. कानपुर में 2 साल से भी कम वक्त में मेट्रो ट्रायल रन शुरू हो गया है. यह अपने आप में एक कीर्तिमान है.

कानपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आ सकते हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मेट्रो का सफर भी कर सकते हैं. मंडलायुक्त ने पीएम मोदी की संभावित दौरे को लेकर से तैयारियां तेज कर दी हैं. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री मेट्रो पर सवार होकर ही आईआईटी पहुंचेंगे. अगर ऐसा होता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर मेट्रो में सवार होने वाले पहले यात्री होंगे. माना जा रहा है कि इसी दिन से मेट्रो आम जनता के लिए आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक शुरू कर दी जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद अपने लकी ग्राउंड निराला नगर स्थित रेलवे ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ-साथ मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट, इन्हें सिर्फ लाल बत्ती से मतलबः PM मोदी

गौरतलब है कि कानपुर मेट्रो परियोजना के पहले चरण के तहत 9 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाई गई है. इसमें 9 मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं. इनमें आईआईटी कानपुर, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी रावतपुर रेलवे स्टेशन कल्याणपुर रेलवे स्टेशन, गुरुदेव चौराहा, लाला लाजपत राय हॉस्पिटल, एसपीएम हॉस्पिटल, गीता नगर, मोती झील शामिल हैं. कानपुर में 2 साल से भी कम वक्त में मेट्रो ट्रायल रन शुरू हो गया है. यह अपने आप में एक कीर्तिमान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.