ETV Bharat / state

PM मोदी के फ्रांस दौरे से कानपुर के कारोबारियों की बल्ले-बल्ले, रुपये में करेंगे निर्यात - भारत से फ्रांस के निर्यात

पीएम मोदी के फ्रांस दौरे के बाद से शहर के कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है. अब फ्रांस के बाजार से लेकर यूरोप के कई अन्य देशों के कारोबारियों से सीधा जुड़ सकेंगे. ट्रांजेक्शन कॉस्ट कम होगी और मुनाफा ज्यादा होगा.

Etv Bharat
पीएम मोदी
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 8:07 PM IST

अलोक श्रीवास्तव, सहायक निदेशक फियो ने दी जानकारी

कानपुर: पीएम मोदी ने कुछ दिनों पहले फ्रांस दौरे के दौरान यह घोषणा की थी कि अब भारत के कारोबारी रुपये में अपना निर्यात कारोबार फ्रांस के साथ कर सकेंगे. पीएम मोदी की इस घोषणा से शहर के निर्यात कारोबारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है. इससे कारोबारी बेहद खुश हैं. उनका कहना है निश्चित तौर पर इस फैसले से उनके कारोबार को विस्तार मिल सकेगा.

दरअसल, फ्रांस के साथ कानपुर से चमड़ा और चमड़े से तैयार उत्पाद के साथ ही कई अन्य उत्पादों का निर्यात भी किया जाता है. लेकिन, अभी तक रुपये में निर्यात कारोबार न होने से कारोबारियों को अधिक ट्रांजेक्शन कॉस्ट देनी पड़ती थी. अब, जब कारोबार रुपये में होगा तो यह लागत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और कारोबारियों को इसके एवज में अच्छा मुनाफा मिल सकेगा .

यूरोपीय देशों के साथ भी कारोबार का अच्छा मौका होगा: इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत संवाददाता से विशेष बातचीत में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन (फियो) के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि फ्रांस के बाजार को यूरोपीय देशों के बाजार का गेटवे माना जाता है. यूरोपीय देशों के अधिकतर कारोबारी फ्रांस के बाजार से सीधे तौर पर जुड़े हैं और अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में जब कानपुर के कारोबारी फ्रांस के साथ अपना कारोबार बढ़ाएंगे तो उन्हें लगे हाथ यूरोपीय देशों के कारोबारियों से भी सीधे जुड़ने का मौका मिल सकेगा. इसका लाभ, वह अपने कारोबार को बढ़ाकर ले सकेंगे.

इसे भी पढे़-नाश्ता और सुविधाएं न मिलने से नाराज हाईकोर्ट के जज ने रेलवे को भेजा नोटिस


आरबीआई ने इन 18 देशों में रुपये से निर्यात को दी मंजूरी: सिंगापुर, श्रीलंका, तंजानिया, युगांडा, यूनाइटेड किंगडम, बोत्सवाना, फिजी, जर्मनी, गुयाना, इजरायल, केन्या, मलेशिया, मॉरीशस, म्यांमार, न्यूजीलैंड, ओमान, रूस, सेशेल्स.

इन उत्पादों को भारत से फ्रांस में निर्यात के लिए भेजा जाता है: फिनिश्ड लेदर, चमड़े के जूते, एसेसरीज, लेदर गारमेंट्स, चावल, टेक्सटाइल, कार्पेट्स, हैंडीक्राफ्ट, मिनरल ऑयल्स एंड प्रोडक्ट, न्यूक्लियर रिएक्टर, बॉयलर, मशीनरी, मैकेनिकल एप्लांयेसेस.

इन उत्पादों का होता है आयात: साबुन, ल्यूब्रिकेंट्स, वेक्सेस, मोमबत्ती, मॉडलिंग पेस्ट्स, पेपर एंड पेपरबोर्ड, आर्टिकल्स आफ पल्प, सेरेमिक उत्पाद, मोती, मंहगे पत्थर, मेटल्स, सिक्के आदि.

भारत से फ्रांस के निर्यात संबंधी आंकड़ों को देखें
साल 2020-21: 3532921 रुपये
साल 2021-22: 4960509 रुपये
साल 2022-23: 6104859 रुपये

आयात की यह थी स्थिति
साल 2020-21: 291,595,770 रुपये
साल 2021-22: 457,277,458 रुपये
साल 2022-23: 573,395,859 रुपये

यह भी पढ़े-यमुना की बाढ़ ने पकड़वाए थे दो कुख्यात अपराधी रंगा और बिल्ला, दोनों को 1982 में दी जा चुकी है फांसी

अलोक श्रीवास्तव, सहायक निदेशक फियो ने दी जानकारी

कानपुर: पीएम मोदी ने कुछ दिनों पहले फ्रांस दौरे के दौरान यह घोषणा की थी कि अब भारत के कारोबारी रुपये में अपना निर्यात कारोबार फ्रांस के साथ कर सकेंगे. पीएम मोदी की इस घोषणा से शहर के निर्यात कारोबारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है. इससे कारोबारी बेहद खुश हैं. उनका कहना है निश्चित तौर पर इस फैसले से उनके कारोबार को विस्तार मिल सकेगा.

दरअसल, फ्रांस के साथ कानपुर से चमड़ा और चमड़े से तैयार उत्पाद के साथ ही कई अन्य उत्पादों का निर्यात भी किया जाता है. लेकिन, अभी तक रुपये में निर्यात कारोबार न होने से कारोबारियों को अधिक ट्रांजेक्शन कॉस्ट देनी पड़ती थी. अब, जब कारोबार रुपये में होगा तो यह लागत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और कारोबारियों को इसके एवज में अच्छा मुनाफा मिल सकेगा .

यूरोपीय देशों के साथ भी कारोबार का अच्छा मौका होगा: इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत संवाददाता से विशेष बातचीत में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन (फियो) के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि फ्रांस के बाजार को यूरोपीय देशों के बाजार का गेटवे माना जाता है. यूरोपीय देशों के अधिकतर कारोबारी फ्रांस के बाजार से सीधे तौर पर जुड़े हैं और अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में जब कानपुर के कारोबारी फ्रांस के साथ अपना कारोबार बढ़ाएंगे तो उन्हें लगे हाथ यूरोपीय देशों के कारोबारियों से भी सीधे जुड़ने का मौका मिल सकेगा. इसका लाभ, वह अपने कारोबार को बढ़ाकर ले सकेंगे.

इसे भी पढे़-नाश्ता और सुविधाएं न मिलने से नाराज हाईकोर्ट के जज ने रेलवे को भेजा नोटिस


आरबीआई ने इन 18 देशों में रुपये से निर्यात को दी मंजूरी: सिंगापुर, श्रीलंका, तंजानिया, युगांडा, यूनाइटेड किंगडम, बोत्सवाना, फिजी, जर्मनी, गुयाना, इजरायल, केन्या, मलेशिया, मॉरीशस, म्यांमार, न्यूजीलैंड, ओमान, रूस, सेशेल्स.

इन उत्पादों को भारत से फ्रांस में निर्यात के लिए भेजा जाता है: फिनिश्ड लेदर, चमड़े के जूते, एसेसरीज, लेदर गारमेंट्स, चावल, टेक्सटाइल, कार्पेट्स, हैंडीक्राफ्ट, मिनरल ऑयल्स एंड प्रोडक्ट, न्यूक्लियर रिएक्टर, बॉयलर, मशीनरी, मैकेनिकल एप्लांयेसेस.

इन उत्पादों का होता है आयात: साबुन, ल्यूब्रिकेंट्स, वेक्सेस, मोमबत्ती, मॉडलिंग पेस्ट्स, पेपर एंड पेपरबोर्ड, आर्टिकल्स आफ पल्प, सेरेमिक उत्पाद, मोती, मंहगे पत्थर, मेटल्स, सिक्के आदि.

भारत से फ्रांस के निर्यात संबंधी आंकड़ों को देखें
साल 2020-21: 3532921 रुपये
साल 2021-22: 4960509 रुपये
साल 2022-23: 6104859 रुपये

आयात की यह थी स्थिति
साल 2020-21: 291,595,770 रुपये
साल 2021-22: 457,277,458 रुपये
साल 2022-23: 573,395,859 रुपये

यह भी पढ़े-यमुना की बाढ़ ने पकड़वाए थे दो कुख्यात अपराधी रंगा और बिल्ला, दोनों को 1982 में दी जा चुकी है फांसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.