कानपुर: पीएम मोदी ने जिस ठोस विजन के साथ औद्योगिक नगरी कानपुर में जो टेक्नोलॉजी डेवलपमेन्ट सेंटर(Technology Development Center in Kanpur) संचालित करने का फैसला किया था, उस 112 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पर एमएसएमई विभाग के अफसर पूरी तरह से पलीता लगा रहे हैं. पिछले साल पीएम मोदी ने शहर के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का ऑनलाइन शुभारम्भ कर दिया था लेकिन, आज तक एमएसएमई विभाग के अफसर इसे शुरू नहीं कर सके हैं.
इस बात की बानगी यह है, कि साल 2016 से बन रहे इस टेक्नोलॉजी डेवलपमेन्ट सेंटर में कोई परमानेंट स्टाफ नहीं है. इसके अलावा जो मौजूदा जिम्मेदार हैं उनका कहना है कि कई पाठयक्रम ऐसे हैं, जो जल्द शुरू किये जाएंगे. वहीं, सेंटर में इस समय कैजुअल मोड पर 18 कर्मी काम कर रहे हैं जबकि 12 परमानेंट स्टाफ का चयन होना बाकी है. इस सेंटर में छात्रों को इस तरह के कोर्सेस की जानकारी देने का मकसद था कि वह शहर कि औद्योगिक इकाइयों में नौकरी हासिल कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें लेकिन, एमएसएमई विभाग के अफसर शायद पीएम मोदी के इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह से बंद कराना चाहते हैं.
यह भी पढे़ं:मुलायम सिंह यादव की मौत के गम में मजदूर ने लगाई नदी में छलांग, मौत
यह भी पढे़ं:कानपुर में दीपावली से पहले घरों में छा सकता अंधेरा, जानें वजह