कानपुर: जिले में गुजैनी हाईवे पर पेट्रोल से भरे टैंकर और कंटेनर की टक्कर हो (Tanker collides with container in Kanpur) गई. टैंकर में पीछे से कंटेनर के टकराने से उसकी बॉडी फट गई और उसमें भरा पेट्रोलियम पदार्थ रोड पर फैलने लगा. सड़क पर फैले हुए पेट्रोल में आग लगने से बड़ा हादसा होने से टल गया. यह घटना कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी हाईवे की है. वहीं, टैंकर से पेट्रोल लीकेज होने पर स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उसे भरते नजर आए.
पढ़ें- गोंडा में कार ने स्कूल जा रहे बच्चों को मारी टक्कर, तीन की मौत
स्थानीय लोगों को इस एक्सीडेंट (Petrol tanker or container collide in Kanpur) की सूचना हुई तो पेट्रोल लूटने की होड़ सी मच गई. सभी अपने घरों से बोतल, डिब्बा लेकर आए और पेट्रोल भरने लगे. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची गोविंद नगर और बर्रा थाने की पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद पेट्रोल टैंकर से लीकेज हो रहे पेट्रोल को रोका गया. पेट्रोल टैंकर साइड में खड़ा किया गया. उसके बाद हाईवे पर आवागमन शुरू किया गया.
पढ़ें- तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की मौत की जांच कर रही अरुमुगासामी जांच समिति ने पेश की रिपोर्ट