कानपुर: कानपुर की घाटमपुर तहसील के एक गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. यह गांव अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. ग्रामीणों ने इसकी वजह सरकारी योजना का लाभ न मिलना बताया है.
किसी ने नहीं डाला वोट
- आपको बता दें कि कानपुर लोकसभा क्षेत्र और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह से मतदान जारी है.
- अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के घाटमपुर तहसील में गौरी नवल गांव के लोगों ने इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया है.
- इस गांव का कोई भी मतदान केंद्र में मतदान करने नहीं जा रहा है.
- ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री किसान निधि का पैसा न आने के चलते किसानों में आक्रोश व्याप्त है.
- इसको लेकर सभी किसान और ग्रामीणों में मतदान न करने का फैसला किया है और मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं.