कानपुर: पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. भारत में भी कोरोना का आंकड़ा 500 के पार पहुंच चुका है. पूरे भारत में लगभग 548 शहर पूरी तरीके से लॉकडाउन कर दिए गए हैं.
कानपुर महानगर को भी मंगलवार को पूरी तरीके से लॉकडाउन कर दिया गया है. सोमवार को जिलाधिकारी ने निर्देश जारी दिया था कि लॉकडाउन का सभी लोग कड़े तरीके से पालन करें. सुबह 6:00 से 11:00 बजे सिर्फ आपातकाल की स्थिति में ही लोग घरों से सामान लेने के लिए निकलेंगे और दुकानें भी सिर्फ इसी समय खुलेंगी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने केजीएमयू कुलपति को लिखा पत्र