कानपुर: आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल-15 विवादों के घेरे में आ गई है. फिल्म के विरोध में ब्राह्मण समाज के लोगों ने शुक्रवार को गुरुदेव टॉकीज में तोड़फोड की. विरोध कर रहे लोग बड़ा चौराहे पर स्थित जेड स्क्वायर मॉल पहुंचे, जहां पर अंदर जाने को लेकर पुलिस कर्मियों से उनकी झड़प और धक्का मुक्की हो गई.
फिल्म के प्रदर्शन पर लगी रोक:
- विरोध के बावजूद फिल्म के प्रदर्शित होने पर लोगों ने गेट पर धरना दिया.
- लोगों ने आर्टिकल-15 फिल्म को कानपुर में प्रदर्शित न किया जाने की मांग की.
- लोगों ने फिल्म के रिलीज होने से ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया.
- उन्होंने कहा कि फिल्म में ब्राह्मण समाज को बिल्कुल गलत तरीके से दिखाया गया है.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि जब तक फिल्म रिलीज से नहीं रोकी जाती है, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. जिला प्रशासन के लोग भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे. लोगों के भारी विरोध के बाद फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी गई.