कानपुर: कल्याणपुर के केशवपुरम में लकड़बग्घा देखे जाने से शुक्रवार को इलाके में दहशत फैल गई. लकड़बग्घा इलाके की एक नर्सरी में देखा गया. देखते ही देखते यह खबर इलाके में फैल गई. नर्सरी संचालक ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जू डायरेक्टर को इसकी जानकारी दी. पुलिस की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने नर्सरी में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन लकड़बग्घे का कुछ पता नहीं चल सका.
पुलिस ने जू डायरेक्टर को इसकी जानकारी दी. पुलिस की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नर्सरी में सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि घंटों चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी लकड़बग्घे का कुछ पता नहीं चल सका. उप प्रभारी वन अधिकारी आरपी प्रजापति ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है. लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए केस लगाया गया है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.
दो दिन पूर्व हसनपुर की गलियों में एक लकड़बग्घा देखा गया था. इलाके के राजू के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में लकड़बग्घे की तस्वीर कैद हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज में मसवानपुर चौराहे की ओर से एक लकड़बग्घा आता हुआ दिखा था. हालांकि कुत्तों के दौड़ाने पर लकड़बग्घा वापस मसवानपुर चौराहे की ओर भाग गया था.