कानपुर: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सभी मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है. साथ ही मंदिरों में बम भोले के जयकारे गूंजते सुनाई देते हैं. इसी कड़ी में घाटमपुर स्थित कुष्मांडा मंदिर में शिव विवाह का आयोजन किया गया. शिव विवाह में लाखों भक्तों के साथ भूतों की टोली बाबा का विवाह संपन्न कराने के लिए बराती बनकर मंदिर प्रांगण में पहुंचे.
घाटमपुर के कस्बा क्षेत्र स्थित बागेश्वर मंदिर से शिव जी की बारात को सभी भक्त फूलों की वर्षा करते हुए जयकारों के साथ निकाली.बाबा की अद्भुत बारात में तरह-तरह की झाकियां, भूतों की टोली के साथ नाचते गाते हुए निकली. जो कि कस्बा क्षेत्र से होती हुई कुष्मांडा मंदिर प्रांगण तक पहुंचती हैं. इस दौरान भक्तों के लिए जगह-जगह भंडारे व ठंडाई की व्यवस्था भी की गई.
![भगवान शिव की बारात में शामिल लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-knp-01-shiv-adhbhut-barat-upc10146_18022023144013_1802f_1676711413_100.jpg)
![शिव बारात में शामिल भूत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-knp-01-shiv-adhbhut-barat-upc10146_18022023144013_1802f_1676711413_310.jpg)
तालाब में बने मंच पर हुआ विवाह संपन्न: कुष्मांडा मंदिर स्थित मंदिर प्रांगण में बने सूखे तालाब के बीच में भगवान शिव की शादी का मंच बनाया गया. जहां पर भगवान शिव दूल्हा बनकर भूतों की टोली के साथ पहुंचे. भगवान शिव और माता पार्वती के मंच पर पहुंचने के दौरान फूलों की वर्षा के साथ मंदिर प्रांगण बाबा के जयकारों से गूंज उठा.
![घाटमपुर की जनता बनी बराती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-knp-01-shiv-adhbhut-barat-upc10146_18022023144013_1802f_1676711413_276.jpg)
वहीं, विधायक सरोज कुरील, विधायक अभिजीत सिंह सांगा व श्री राम पुरषोत्तम लॉ कॉलेज के चेयरमैन मनोज भदौरिया ने शिव पार्वती की आरती के दौरान विवाह संपन्न कराया गया. विवाह संपन्न होने के दौरान बाबा की बारात का समापन बारेश्वर मंदिर के लिए कस्बा क्षेत्र घूमते हुए हुआ.
पुलिस व्यवस्था रही चौबंद: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से चौतरफा चप्पे चप्पे पर अपनी पैनी निगाह बनाये रखी. ताकि प्रांगण में दर्शन करने आए किसी भी दर्शनार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. जिसके चलते घाटमपुर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. वहीं, बीते समय ट्रैक्टर हादसे के चलते पुलिस प्रशासन ने इस बात का विशेष ख्याल रखा कि कोई भी दर्शनार्थी ट्रैक्टर से न आए.
यह भी पढ़ें: काशी में इस बार खास होगी महाशिवरात्रि, स्वर्णमंडित मंडप में होगा बाबा विश्वनाथ का विवाह