कानपुर: जिले में सड़क की दुर्दशा को देखते हुए अब जनप्रतिनिधि धरने का रुख कर चुके हैं. महानगर के चकेरी थाना क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सोहेल अंसारी के साथ वार्ड 74 के पार्षद राजू रोतिया सड़क निर्माण के लिए जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दोनों जनप्रतिनिधियों का अनिश्चितकाली धरना पांचवें दिन भी जारी रहा.
बताते चलें कि श्यामनगर चौराहे पर सड़क पर आए दिन हादसे होते हैं. जिसके चलते लोगों ने सड़क और चौराहे को खूनी मार्ग नाम दे दिया. कुछ माह पूर्व 5 साल के एक बच्चे को एक ट्रक ने रौंद दिया था. हादसे में बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसको लेकर काफी बवाल भी हुआ था. उसके बाद भी आज तक उखड़ी सड़क का कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ.आये दिन सड़क हादसे के मामले देखने को मिलते हैं.
कई बार हो चुकी है सड़क निर्माण की मांग
हादसों के चलते क्षेत्रीय पार्षद राजू रोतिया कई बार संबंधित अधिकारियों से सुधार की मांग कर चुके हैं, लेकिन जब कहीं सुनवाई नहीं हुई. पार्षद राजू स्थानीय लोगों के साथ 5 दिन पूर्व अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. पांच दिन बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई आश्वासन न मिलता देख अब जनता लोग भी विधायक और पार्षद के समर्थन में सड़क पर उतर आए हैं. महिलाओं से लेकर दिव्यांगजनों तक सभी अपने पार्षद के साथ धरने में शामिल हो गए हैं.
लोगों ने किया हंगामा
धरने में शामिल महिलाएं और दिव्यांगों ने सड़क निर्माण को लेकर जमकर हंगामा किया. लगातार हो रहे हादसों से परेशान क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमार्ग पर जाम लगा दिया. प्रदर्शन कर रहे पार्षद का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को माना नहीं माना जाएगा तबतक उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.