कानपुरः जहां एक ओर कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. जिले में भी लॉकडाउन जारी है, लेकिन जिला प्रशासन ने लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए समय निर्धारित किया है. उस समय लोग जमकर लापरवाही कर रहे हैं.
बता दें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो ना करते हुए दुकानों में भीड़ जमा कर लेते हैं. इससे संक्रमण फैलने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सबसे अच्छा है सोशल डिस्टेंसिंग, लेकिन कानपुर के लोग इसके प्रति जागरूक नहीं हो रहे हैं.
लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन अब आमजन को सोशल डिस्टेंस सिंह के प्रति जागरूक कर रहा है. जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन सब लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करें. इसी के जरिए कोरोना वायरस को हरा सकते हैं.
इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम द्वारा पहल की गई. नगर निगम ने शहर के सभी मेडिकल स्टोरों के बाहर सेफ्टी सर्कल बनाने चालू किए हैं, जिसके जरिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया जाएगा. साथ ही लोग उन्हीं गोलों पर खड़े होकर अब कोई भी सामान लेंगे. अब हर मेडिकल स्टोर में लोग सर्कल पर खड़ा होकर स्टोर से दवा लेंगे.