ETV Bharat / state

कानपुर में पीसी कॉमपैक्टर मशीन से पल भर में उठेगा 16 मीट्रिक टन कूड़ा - Kanpur Smart City

कानपुर शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे होने से स्मार्ट सिटी की छवि खराब हो रही थी. जिसे हुए नगर निगम ने पीसी कॉम्पैक्टर मशीन से एक बार में 16 मीट्रिक टन कूड़ा हटावाया.

जानकारी देते नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह.
जानकारी देते नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह.
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 3:38 PM IST

कानपुर: वैसे तो कानपुर को कई सालों पहले ही स्मार्ट सिटी की श्रेणी में शामिल किया जा चुका है. हालांकि पिछले कई माह से शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर स्मार्ट सिटी की छवि को खराब कर रहे थे. छोटे वाहनों से अगर अफसर कूड़ा हटवाते तो काफी समय लग जा रहा था और फिर कूड़ा इकट्ठा हो जा रहा था. हालांकि अब स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत नगर निगम अफसरों ने पीसी कॉम्पैक्टर मशीनों से कूड़ा हटवाने का काम शुरू करा दिया है. शहर के दो स्थानों पर मशीन से एक बार में 16 मीट्रिक टन कूड़ा हटाया गया. कुल 14 अलग-अलग स्थानों पर इन मशीनों को लगाया जाएगा.

कमिश्नर व सांसद ने देखी थी गंदगी: कुछ दिनों पहले ही कानपुर के कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने शहर में रतनलाल नगर, जेके मंदिर समेत अन्य स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे थे. वहीं, शहर के भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने सिविल लाइंस में जनता के बीच गंदगी देखी थी. इसके बाद कमिश्नर और सांसद ने नगर निगम अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जल्द से जल्द शहर को साफ-सुथरा करने के निर्देश दिए थे. अब, अफसरों का दावा है पीसी कॉम्पैक्टर मशीनों से शहर पूरी तरह साफ हो जाएगा. जो कूड़ा उठेगा, वह भौंती स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में पहुंच जाएगा.

जानकारी देते नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह.

शहर के अलग-अलग स्थानों पर अब पीसी कॉम्पैक्टर मशीन लगवाई जा रही हैं. स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत यह कवायद होगी. इसमें कू़ड़ा कॉम्पैक्ट होकर एक स्थान पर आ जाएगा. इसके बाद इसे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में ले जाया जाएगा. तमाम स्मार्ट सिटी में चयनित शहरों के अंदर इन मशीनों से काम हो रहा है.
-डॉ. अमित सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

कानपुर: वैसे तो कानपुर को कई सालों पहले ही स्मार्ट सिटी की श्रेणी में शामिल किया जा चुका है. हालांकि पिछले कई माह से शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर स्मार्ट सिटी की छवि को खराब कर रहे थे. छोटे वाहनों से अगर अफसर कूड़ा हटवाते तो काफी समय लग जा रहा था और फिर कूड़ा इकट्ठा हो जा रहा था. हालांकि अब स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत नगर निगम अफसरों ने पीसी कॉम्पैक्टर मशीनों से कूड़ा हटवाने का काम शुरू करा दिया है. शहर के दो स्थानों पर मशीन से एक बार में 16 मीट्रिक टन कूड़ा हटाया गया. कुल 14 अलग-अलग स्थानों पर इन मशीनों को लगाया जाएगा.

कमिश्नर व सांसद ने देखी थी गंदगी: कुछ दिनों पहले ही कानपुर के कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने शहर में रतनलाल नगर, जेके मंदिर समेत अन्य स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे थे. वहीं, शहर के भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने सिविल लाइंस में जनता के बीच गंदगी देखी थी. इसके बाद कमिश्नर और सांसद ने नगर निगम अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जल्द से जल्द शहर को साफ-सुथरा करने के निर्देश दिए थे. अब, अफसरों का दावा है पीसी कॉम्पैक्टर मशीनों से शहर पूरी तरह साफ हो जाएगा. जो कूड़ा उठेगा, वह भौंती स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में पहुंच जाएगा.

जानकारी देते नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह.

शहर के अलग-अलग स्थानों पर अब पीसी कॉम्पैक्टर मशीन लगवाई जा रही हैं. स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत यह कवायद होगी. इसमें कू़ड़ा कॉम्पैक्ट होकर एक स्थान पर आ जाएगा. इसके बाद इसे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में ले जाया जाएगा. तमाम स्मार्ट सिटी में चयनित शहरों के अंदर इन मशीनों से काम हो रहा है.
-डॉ. अमित सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.