कानपुर: आईआरसीटीसी ने यात्रियों को दक्षिण भारत की सैर कराने के लिए व्यवस्था की है. आईआरसीटीसी की दक्षिण भारत की दर्शन यात्रा 28 जनवरी से शुरू होगी. भारत दर्शन ट्रेन से सफर करने वाले बुकिंग करा सकते हैं. 28 जनवरी से यात्रा शुरू होगी और 6 फरवरी को खत्म होगी. टूर पैकेज का प्रति व्यक्ति किराया 9450 रुपये होगा. इसमें रहना, खाना और घूमना शामिल है.
धार्मिक और पौराणिक स्थलों का कर सकेंगे दर्शन
सफर करने वाले यात्री टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि विशेष ट्रेन से दक्षिण भारत के रामेश्वरम, कांचीपुरम, कन्याकुमारी, मदुरई में धार्मिक और पौराणिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा. इसमें प्रति व्यक्ति किराया 9450 रुपए तय किया गया है.
मिलेंगी ये सुविधाएं
इस किराए में स्लीपर क्लास, नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन, पानी, ठहरने की व्यवस्था, बस यात्रा, टूर गाइड आदि की सुविधा दी जाएगी. सीटों की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. इसी के साथ ही ट्रेन में सिक्योरिटी गार्ड की सुविधा भी दी जाएगी. यात्री ऑनलाइन बुकिंग के अलावा कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित आईआरसीटीसी के कार्यालय में भी आकर बुकिंग करा सकते हैं. कानपुर में आईआरसीटीसी के बुकिंग के हेल्पलाइन नंबर 8287930930, 8287930932 और 8287930934 हैं.